होटल से कपल चुरा ले गए 215 साल पुरानी वाइन! फरारी के कार जितनी महंगी थी ये वाइन...

ADVERTISEMENT

होटल से कपल चुरा ले गए 215 साल पुरानी वाइन! फरारी के कार जितनी महंगी थी ये वाइन...
social share
google news

Spain: जिन लोगों को वाइन (Wine) पीना पसंद है उन्हें पता होगा कि दुनिया में कई ऐसी वाइन्स हैं जो बेहद कीमती होती हैं. कहते हैं कि वाइन जितनी पुरानी होती है उसका मूल्य उतना बढ़ जाता है. कई लोगों के लिए तो कीमती वाइन्स को कलेक्ट करना एक शौक बन जाता है. इसलिए कीमती वाइन्स की डिमांड भी बहुत होती है. जो इसे अफोर्ड कर सकते हैं वो खरीद लेते हैं जबकि कई लोग तो इसे चुराने के लिए भी तैयार हो जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही कुछ मामला स्पेन से आया है जहां एक कपल ने बेहद कीमती वाइन की बोतल चोरी कर ली.

स्पेन के कैसिरस शहर की एक खबर ने सभी को चौंका दिया है, यहां एट्रिओ नाम का एक प्रिसद्ध होटल है. होटल जितना अपने खाने और सर्विसेज के लिए जाना जाता है उससे कहीं ज्यादा अपने कीमती वाइन कलेक्शन के लिए मशहूर है. हाल ही में इस होटल से वाइन की करीब 45 बोतलें चोरी हो गई, कुछ बोतल इतनी कीमती थी कि उससे होटल को भारी नुकसान हुआ है. 1806 की chateau d’yquem नाम की वाइन की कीमत 3 कोरड़ रुपये से ज्यादा की थी. ये वाइन फ्रांस के खास वाइन मेकर ने बनायी थी जो एट्रोओ होटल की खास वाइन्स में से एक थी.

एट्रिओ होटल के मालिक ने एक कपल पर चोरी का इल्जाम लगाया है.

होटल के मालिक जोस पोलो ने अंग्रेजी बोलने वाले एक कपल पर चोरी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कपल ने होटल में चेकइन किया था और होटल के ही मेशलिन रेस्टोरेंट में खाना खाने आए थे. जब महिला को होटल का स्टाफ खाना दे रहा था तब उसका पति धीरे से होटल के सेलर यानी वो जगह जहां शराब दी बोतलें रखी जाती हैं, में घुस गया और वहां से कीमती बोतलें चुरा लीं.

ADVERTISEMENT

चूंकि होटल का स्टाफ गेस्ट्स को अटेंड कर रहा था इसलिए सिक्योरिटी कैमरे पर भी किसी का ध्यान नहीं गया. दोनों ने होटल से फिर चेकआउट किया और चले गए. उनके जाने के बाद चोरी के बारे में पता चला. होटल के मालिक ने कहा कि दोनों ही प्रोफेशनल लग रहे थे. वो चोरी को अनजाम देने में जरा भी नहीं डरे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सारी बोतलों की कीमत का भी हिसाब लगाया जा रहा है. हालांकि सबसे कीमती बोतल के चोरी होने से सभी हैरान हैं.

UP GREATER NOIDA CRIME : एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने युवती की गोली मारकर हत्या की, फिर खुद को भी मार ली गोली

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜