Crime News: पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने भौंका तो युवक ने मार दी गोली, आरोपी युवक पर दर्ज हुई FIR

ADVERTISEMENT

Crime News: पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने भौंका तो युवक ने मार दी गोली, आरोपी युवक पर दर्ज हुई FIR
social share
google news

Greater Noida Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा में शनिवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. इधर, घर के बाहर टहलने निकले युवक पर पड़ोसी का कुत्ता भौंकने लगा. युवक इतना क्रोधित हो गया कि उसने कुत्ते को बंदूक से गोली मार दी. (Neighbour Shot Pet Dog) कुत्ते की हालत गंभीर है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मामला ग्रेटर नोएडा के जेवर कोतवाली क्षेत्र के नीमका गांव का है. नीमका निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि उसका पालतू कुत्ता रॉकी घर के बाहर घूम रहा था. उसी समय पड़ोसी मोनू का बेटा देवू घर से बाहर आ गया. रॉकी मोनू पर भौंकने लगा, कुत्ते को रोक लिया गया लेकिन मोनू गुस्से में आग बबूला हो गया. उसने बंदूक निकाली और रॉकी को गोली मार दी. वादी ने अपने पालतू कुत्ते को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

मामले की शिकायत पुलिस से की गई है. इस मामले में पुलिस ने 429, 506 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं 3 और 11 के तहत एफआईआर दर्ज की है. लेकिन इस एफआईआर में अवैध तमंचा का इस्तेमाल करने के लिए आर्म्स एक्ट की धाराएं नहीं हैं. दूसरी तरफ कुत्ते के मालिक का कहना जब उसने युवक को रोकने का प्रयास किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई. फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है.

ADVERTISEMENT

कुत्ता पालने के लिए लेना होगा पड़ोसी से परमिशन
अगर आप कुत्ता पालने की सोच रहे हैं तो अपने परिवार के साथ-साथ पड़ोसी की भी सहमति लेना न भूलें. जी हां, नगर निगम अब ऐसा नियम लाने जा रहा है, जिसके तहत आपको कुत्ते का पंजीकरण करना होगा और पंजीकरण उसी दशा में होगा जब आपका पड़ोसी अनापत्ति देगा. दरअसल नगर निगम अधिनियम में पालतू जानवरों का नगर निगम में पंजीकरण कराना अनिवार्य होता है, लेकिन शहर में अभी तक यह व्यवस्था लागू नहीं थी. पर अब ड्राफ्ट तैयार हो चुका है जिसके बाद शीघ्र आगरा नगर निगम इस योजना को लागू करेगा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜