गोल्डी बरार के नाम पर कारोबारी से मांगी 2 करोड़ की फिरौती, कहा- बेटे को मार दूंगा गोली
गोल्डी बरार के नाम पर कारोबारी से मांगी 2 करोड़ की फिरौती, कहा- बेटे को मार दूंगा गोली
ADVERTISEMENT
Goldie Brar And Lawrence Bishnoi Gang: मुंबई (Mumbai) की तरह अब जयपुर में भी अपराध होने लगे हैं. कारोबारियों के पास रंगदारी के लिए कॉल आने शुरू हो गए हैं और वह भी इंटरनेशनल नंबर से. जयपुर के एक कारोबारी से दो करोड़ रुपये की मांग की गई है, वह भी महज 24 घंटे के भीतर. रुपए नहीं देने पर बेटे को गोली मारने की धमकी दी.
बता दें कि इस धमकी के बाद व्यापारी का परिवार डरा हुआ है और कोई भी सदस्य घर से बाहर कदम रखने को तैयार नहीं है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद बजाज नगर थाने को सूचना दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामला गंभीर इसलिए है क्योंकि जिस नंबर से कॉल आई है वह इंटरनेशनल नंबर है.
बजाज नगर की वसुंधरा कॉलोनी में रहने वाले व्यवसायी अशोक कुमार के पास यह कॉल आई थी. वह अपने काम पर थे जिस दौरान उसके पास व्हाट्सएप कॉल आया. फोन करने वाले ने खुद को बड़ा गैंगस्टर बताते हुए कहा कि वह बिश्नोई ग्रुप से बोल रहा है. अशोक कुमार ने फोन काटने की कोशिश की तो फोन करने वाले ने धमकी दी कि फोन मत काटना, नहीं तो परिवार को जिंदा नहीं छोड़ूंगा. उसके बाद करीब बारह मिनट तक बातचीत हुई.
ADVERTISEMENT
इस बातचीत के दौरान फोन करने वाले गैंगस्टर ने कहा कि 24 घंटे में दो करोड़ रुपये की फिरौती भेजो नहीं तो हम तुम्हारे बेटे को गोली मार देंगे. अब परिवार डरा हुआ है. कॉल करने वाले ने अशोक कुमार से कॉल रिकॉर्ड करने को कहा. मैं किसी से नहीं डरता.
इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब पुलिस ने इंटरनेशनल नंबर से कॉल आने पर केस दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि यह नंबर कनाडा के गोल्डी बरार का हो सकता है. पुलिस ने फोन किया तो नंबर फिलहाल स्विच ऑफ है. जयपुर में विदेशी नंबरों से जबरन वसूली के इक्का-दुक्का मामले ही सामने आए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT