राजस्थान CM के बेटे पर FIR, करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी और ठगी के आरोप, जानें पूरा मामला

ADVERTISEMENT

राजस्थान CM के बेटे पर FIR, करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी और ठगी के आरोप, जानें पूरा मामला
social share
google news

Crime News in Hindi: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. राज्य के पर्यटन विभाग की एक परियोजना के लिए टेंडर स्वीकृत करने एवज में उन पर धोखाधड़ी का आरोप है. बता दें कि महाराष्ट्र के नासिक में 17 मार्च को वैभव गहलोत और गुजरात कांग्रेस कार्यकर्ता सचिन पुरुषोत्तम वलेरा सहित 14 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी.

वैभव गहलोत ने उन पर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है. लेकिन राजस्थान भाजपा ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से स्पष्टीकरण मांगा है. बता दें कि शिकायतकर्ता सुशील भालचंद्र पाटिल ने आरोप लगाया है कि खुद को मुख्यमंत्री गहलोत के बेटे का करीबी बताने वाले वलेरा ने राजस्थान सरकार से ठेका दिलाने का झांसा देकर उनसे 6.80 करोड़ रुपये ठग लिए.

वैभव गहलोत ने कही ये बात

ADVERTISEMENT

राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आने पर इस तरह के और आरोप सामने आएंगे. वैभव ने ट्वीट किया कि मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है, न ही उस मामले से कोई संबंध है, जिसमें मेरा नाम घसीटा गया है. हम सभी जानते हैं कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, झूठे आरोप और जोड़-तोड़ की कहानियां सामने आएंगी.

गजेंद्र शेखावत ने किया हमला

ADVERTISEMENT

इस बीच बीजेपी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सफाई की मांग कर रही है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट किया कि यह देखना होगा कि क्या सीएम साहब (अशोक गहलोत) अपने बेटे को बचाने के लिए हमेशा की तरह पूरी सरकार को लाइन में लगा देंगे या सच बता देंगे!”

ADVERTISEMENT

प्रदेश अध्यक्ष ने साधा निशाना

एक मराठी समाचार चैनल की वीडियो क्लिप का हवाला देते हुए, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी इस मामले पर मुख्यमंत्री से स्पष्टीकरण मांगा. पूनिया ने ट्वीट किया कि 'इस मराठी समाचार में मुख्यमंत्री के बेटे का नाम सुना जा रहा है, माननीय मुख्यमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए. राजस्थान के लोग केवल सच्चाई जानना चाहते हैं.'

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜