योग सिखाने के नाम पर फर्जी योगा टीचर ने किया लड़कियों का रेप, जानें पूरा मामला
योग सिखाने के नाम पर फर्जी योगा टीचर ने किया लड़कियों का रेप, जानें पूरा मामला
ADVERTISEMENT
Crime News in Hindi: योग (Yoga Teacher) सिखाने वाले एक फर्जी टीचर पर लड़कियों के साथ यौन शोषण का आरोप लगा है. दो लड़कियों के साथ यौन शोषण की बात सामने आई है. यह शख्स 5 महीनों से ऐसा कर रहा था. इस फर्जी शिक्षक ने समुद्री बीच और सार्वजनिक जगहों पर लड़कियों के साथ यौन शोषण किया.
डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह शख्स ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड का रहने वाला है. इस शख्स ने दो लड़कियों के साथ यौन शोषण किया, जिनकी उम्र 20 साल के करीब थी. अब शख्स कोर्ट में अपने ऊपर लगे आरोपों का सामना करेगा.
इस फर्जी योग शिक्षक पर आरोप है कि उसने फिटनेस के तरीके सिखाने के नाम पर महिलाओं को अनुचित तरीके से छूने की कोशिश की. शख्स को 19 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था. उस पर यौन शोषण के अब तक दो मामले सामने आए हैं.
ADVERTISEMENT
हालांकि, यह शख्स जमानत पर रिहा हो गया है. लेकिन वह मजिस्ट्रेट कोर्ट में 28 जून को पेश होगा. अब तक की जांच में सामने आया है कि इस शख्स ने सारे अपराध, क्वींसलैंड के उत्तरी इलाके में मौजूद बीच पर किए थे.
वहीं, पुलिस ने लोगों से कहा कि अगर किसी के साथ इस तरह का व्यवहार इस इलाके में हुआ है तो रिपोर्ट करें. पुलिस ने इस मामले में एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT