Etawah : कंधे पर बेटे की लाश लेकर SSP ऑफिस पंहुचा कांस्टेबल, SP से सिपाही ने मांगी थी छुट्टी
Crime News: यूपी (Uttarpradesh) के इटावा (Etawah) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं. जहां एक पुलिस कांस्टेबल अपने ढ़ाई साल के मासूम बच्चे का शव कंधे पर लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा गया.
ADVERTISEMENT
Crime News: यूपी (Uttarpradesh) के इटावा (Etawah) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं. जहां एक पुलिस कांस्टेबल अपने ढ़ाई साल के मासूम बच्चे का शव कंधे पर लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा गया. बच्चे की मौत कॉलोनी में बने पानी के गड्ढ़े में गिरने से हुई हैं. वही कांस्टेबल का आरोप हैं उसने एसपी सिटी से पत्नी के ऑपरेशन और बेटे की देखभाल के लिए छुट्टी मांगी थी. लेकिन उसे छुट्टी नही दी गई.
एसपी ने नहीं दी छुट्टी तो बच्चे का शव लेकर पहुंचा कार्यालय
— Privesh Pandey (@priveshpandey) January 11, 2023
पत्नी के ऑपरेशन के लिए SP सिटी से सिपाही ने मांगी थी छुट्टी
एसपी सिटी पर आरोप लगाकर सिपाही धरने पर भी बैठा। pic.twitter.com/lwiWsAk78e
दरअसल कांस्टेबल सोनू सिंह के एकलौते 2 साल के बेटे हर्ष की दर्दनाक मौत हो गई. घर के बाहर कुछ दूरी पर एक गड्ढा बना हुआ था, जिसमे खेलते वक्त हर्ष गिर गया और उसकी जान चली गई. इस ह्रदयविदारक घटना से पूरी कॉलोनी में मातम पसरा हुआ हैं और हर कोई ग़मज़दा हैं.
पुलिस कांस्टेबल सोनू सिंह बेटे की मौत के बाद उसके शव को गोद में लेकर एसएसपी पहुँचा और धरने पर बैठ गया. सोनू सिंह ने एसपी सिटी को अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार ठहराया. सोनू सिंह के मुताबिक़ उसने पत्नी के ऑपरेशन और 2 साल के बेटे की देखभाल के लिए अवकाश मांगा था. अवकाश के लिए वह एसपी सिटी के सामने गिड़गिड़ाया लेकिन उसकी नही सुनी गई.
ADVERTISEMENT
मौके पर पहुंचे एसपी सिटी, सीओ सिटी ने सिपाही को समझा कर घर भेजा. मासूम की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मथुरा के मूल निवासी सोनू चौधरी पुलिस लाइन में तैनात थे. एकता कॉलोनी में वह किराए पर रहते हैं। इनकी पत्नी करीब 15 दिनों से बीमार चल रही थीं. पत्नी कविता और 2 साल के बेटे हर्षित उर्फ गोलू की देखभाल के लिए सोनू छुट्टी मांग रहा था.
ADVERTISEMENT