ED Raid In UP: बुलंदशहर में ताबड़तोड़ छापेमारी से खलबली, ताला तोड़कर घर में घुसे अधिकारी

ADVERTISEMENT

ED Raid In UP: बुलंदशहर में ताबड़तोड़ छापेमारी से खलबली, ताला तोड़कर घर में घुसे अधिकारी
Crime Tak
social share
google news

ED raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित भू माफिया सुधीर कुमार गोयल और उसके सहयोगियों के खिलाफ धन शोधन जांच के तहत मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर शहर में कई स्थानों पर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

ईडी ने इस साल जनवरी में गोयल और उसके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत तलाशी अभियान चलाया है।

सूत्रों ने बताया कि बुलंदशहर और आसपास के इलाकों में करीब 10 परिसरों की तलाशी ली जा रही है। गोयल, उसकी पत्नी और तीन कथित सहयोगी फिलहाल जेल में बंद हैं। बुलंदशहर पुलिस ने उन्हें पिछले साल दिसंबर में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से गिरफ्तार किया था।

ADVERTISEMENT

ईडी का मामला उन 18 प्राथमिकी से जुड़ा है, जिनमें आरोपियों के खिलाफ राज्य पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश गैंगस्टर्स एवं असामाजिक गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत दर्ज की गई प्राथमिकियां भी शामिल हैं।सूत्रों ने कहा कि गोयल पर ‘‘भू-माफिया’’ होने का आरोप है और उस पर अपनी कंपनियों के जरिये बुलंदशहर में विकसित अवैध कॉलोनियों में ‘‘फर्जी’’ दस्तावेजों का उपयोग करके भूखंड बेच कर निवेशकों से 100 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोप है।

(PTI)

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜