Delhi Liquor : एक बोतल खरीदो, दूसरी मुफ्त...ऑफर के चक्कर में पगलाए लोग, दिल्ली में शराब के ठेकों पर मारामारी
दिल्ली की कुछ शराब दुकानों ने विभिन्न ब्रांड की शराब पर छूट पर ऐलान किया था. इसके बाद लोगों की भीड़ शराब की दुकान पर उमड़ पड़ी. Read crime news in Hindi, crime stories in Hindi on Crime Tak
ADVERTISEMENT
Delhi Liquor News : राजधानी दिल्ली में शनिवार को शराब की दुकानों पर लंबी लाइन देखी गई. शनिवार को दिल्ली की कुछ शराब की दुकानों ने विभिन्न ब्रांड की शराब पर छूट (Discount on Liquor) देने का ऐलान किया था. शराब की कीमतों में छूट मिलने की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ दुकानों पर देखने को मिली.
12th Feb 2022 - buy 1 get 1 liquor free by Delhi government ,just try पियो और झूमो 🤥🤕😎😪🥵 #दिल्ली #Delhi #ArvindKejriwal pic.twitter.com/G3QYxAkHKs
— No.pangAshok (@Ashok95537094) February 12, 2022
दरअसल, दिल्ली के जहांगीरपुरी, शाहदरा, मयूर विहार, अशोक नगर सहित कई अन्य इलाकों में शराब की दुकानों ने कुछ खास ब्रांड्स पर 35 फीसदी तक की छूट देने की घोषणा की थी. एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार शराब की दुकान पर उमड़ी भीड़ पर पूर्वी दिल्ली में शराब की दुकान के एक कर्मचारी ने कहा कि शराब की दुकानों को मार्च के अंत तक अपना स्टॉक खत्म करना होगा क्योंकि नए वित्तीय वर्ष में लाइसेंस का नवीनीकरण किया जाएगा.
Result start coming of new #liquor policy in #Delhi (buy 1 get 1)#Delhi #liquor
— Vinay Singh (@vinaysinghfbd) February 12, 2022
@BJP4Delhi @adeshguptabjp pic.twitter.com/sXxibWLW3s
शराब खरीदने को लेकर मारामारी की यह स्थिति शाहदरा स्थित विकास मॉल पर ही नहीं, बल्कि मोतीराम रोड पर भी देखने को मिली. इस दुकान की वजह से जीटी रोड के साथ-साथ लोनी रोड पर भी गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. शराब की शॉप पर काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि यह स्कीम 28 फरवरी तक जारी रहेगी.
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, 'कुछ ब्रांड ऐसे भी हैं जिनकी बिक्री हुई ही नहीं है, इसलिए दुकानदार उनके स्टॉक को विशेष ऑफर जैसे 'एक खरीदें, एक मुफ्त पाएं' के जरिए खत्म करना चाहते हैं.' शराब के साथ इस तरह के ऑफर्स बीयर पर भी दिए गए.
शादी का मौसम और वीकेंड भी है एक कारण
ADVERTISEMENT
आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शराब की दुकानों में लंबी कतारों के पीछे शादी का मौसम, वीकेंड और सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का पालन करने जैसे भी कई अन्य कारण थे. शराब कारोबारियों का कहना है कि रेट में कटौती के कारण लोगों ने बड़ी मात्रा में खरीदारी की.
ADVERTISEMENT
हरियाणा, यूपी से सटे इलाकों में ज्यादा भीड़
उन्होंने कहा, 'हरियाणा और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती शहरों के करीब स्थित दुकानों में अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए खुदरा विक्रेताओं के बीच प्रतिस्पर्धा के कारण भीड़ अधिक थी.'
ADVERTISEMENT