चोर को पकड़ने गई पुलिस ने पिटबुल और पालतू कुत्ते में कराई फाइट! देखें VIDEO
Delhi Police Dog Fight: चोर को पकड़ने गई पुलिस ने पिटबुल और पालतू कुत्ते में कराई फाइट! देखें VIDEO, Do read crime news (क्राइम न्यूज़), Delhi crime news and more on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
Delhi Police Dog Fight: दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए एक संदिग्ध के परिवार के सदस्यों ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें पुलिस उन्हें पिटबुल डॉग और परिवार के पालतू कुत्ते के बीच 'डॉग फाइट' के लिए मजबूर करती है. दरअसल, दिल्ली पुलिस की टीम रोहिणी के बेगमपुर इलाके में लूट के एक आरोपी को पकड़ने गई थी. इसी दौरान डॉग फाइट कराई गई.
डॉग फाइट कराने का आरोप
परिवार का दावा है कि पुलिस ने कुत्ते की लड़ाई कराई, जिसमें उनके पालतू कुत्ते की मौत हो गई. वीडियो में दिखाया गया है कि कुत्ते की लड़ाई के दौरान पुलिस ताली बजाती और चिल्लाती है. इस मामले में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट रोहिणी ने उत्तरी रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त से जांच कराने के आदेश दिए हैं.
ADVERTISEMENT
'डॉग फाइट' का वीडियो परिवार के एक सदस्य ने अपने फोन पर रिकॉर्ड कर लिया था. क्लिप में पुलिस अधिकारियों को 'डॉग फाइट' के दौरान ताली बजाते और चीयर करते हुए दिखाया गया है. अचानक वीडियो ब्लैक आउट हो जाता है, लेकिन ऑडियो में परिवार को पुलिस से विनती करते और रोते हुए सुना जा सकता है.
पीड़ित परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि हिरासत में उसे पुलिस ने पीटा, जिससे उसके ऊपरी और निचली पीठ के अलावा बाएं हाथ पर चोट लग गया है. फिलहाल पूरे मामले में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट रोहिणी ने उत्तरी रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त को मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT