एक्स रोडीज को मिली गला काटने की धमकी, उदयपुर हत्याकांड पर की थी निंदा
Death Threat Niharika Tiwari: मशहूर रियलिटी टीवी शो 'रोडीज' की एक्स कंटेस्टेंट निहारिका तिवारी (Ex Roadies Niharika Tiwari) को गला काटने की धमकियां मिल रही हैं.
ADVERTISEMENT
Death Threat Niharika Tiwari: मशहूर रियलिटी टीवी शो 'रोडीज' की एक्स कंटेस्टेंट निहारिका तिवारी (Ex Roadies Niharika Tiwari) को गला काटने की धमकियां मिल रही हैं. कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने निहारिका को इंस्टाग्राम में मैसेज कर जान से मारने की धमकी दी है. दरअसल, निहारिका ने एक वीडियो पोस्ट कर उदयपुर की घटना की निंदा की थी. इसके बाद से उन्हें इस तरह की धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं. हालांकि, कई लोगों ने निहारिका का समर्थन किया है.
निहारिका तिवारी छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा की रहने वाली हैं. फिलहाल शूटिंग के लिए वह इंडोनेशिया में हैं. निहारिका ने फोन पर बातचीत में उन्हें मिल रहीं धमकियों के बारे में बताया. किसी ने नहारिका से कहा, 'तू उल्टी गिनती शुरू कर, अब तेरी बारी है', तो किसी ने भद्दी गालियां देकर नेपोटिज्म फैलाने का आरोप लगाया है.
एक्स रोडीज निहारिका ने कहा, ''बहुत कम इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर होते हैं, जो इस तरह के मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखते हैं. उदयपुर की घटना निंदनीय थी, इसलिए मैंने सोशल मीडिया में अपनी बात रखी. मैंने कुछ गलत नहीं कहा. मैंने नूपुर शर्मा का पक्ष नहीं लिया, सिर्फ दर्जी कन्हैयालाल की जिस तरह से हत्या कि गई है, उसका विरोध किया.''
ADVERTISEMENT
निहारिका ने Instagram पर पोस्ट किया था वीडियो
निहारिका ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था- ''खुलेआम मर्डर हो रहा है. हमारे प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं, क्या यह सही है? हम हिंदू भगवान शिव का नाम लेकर किसी का गला नहीं काटते. नूपुर शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया, लेकिन उनका अब क्या जिन्होंने शिवजी को लेकर गलत बोला.
ADVERTISEMENT
''इंस्टाग्राम पर एक्स रोडीज निहारिका तिवारी को अलग-अलग ID से धमकियां मिली हैं. हालांकि, कई लोगों ने निहारिका का सपोर्ट भी किया है. एक यूजर ने कहा कि हम आपके साथ हैं, तो कइयों ने अपना ख्याल रखने की सलाह दी है. इन धमकियों को लेकर निहारिका बोलीं- ''मैं डरने वाली नहीं हूं, जिसे जो बोलना है, बोलने दो.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT