बीजेपी विधायक की दादागिरी, SHO की कुर्सी पर बैठकर थानेदार को हड़काया, Video Viral
बीजेपी विधायक की दादागिरी, SHO की कुर्सी पर बैठकर थानेदार को हड़काया, Video Viral
ADVERTISEMENT
Bihar BJP MLA Viral Video in Police Station: बिहार के दरभंगा से बीजेपी विधायक मुरारी मोहन झा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां वह थाने के अंदर एसएचओ की कुर्सी पर बैठकर क्लास लेते नजर आ रहे हैं.
थानेदार की कुर्सी पर बैठकर हड़काया
यह वीडियो 3-4 दिन पुराना बताया जा रहा है। मामला दरभंगा जिले के कोट थाने का है। इधर, मुरारी मोहन झा SHO शिवकुमार यादव की कुर्सी पर बैठे और उन्हें उकसाते नजर आ रहे हैं. और दबंग अंदाज में डायरी मांग रहा है.
बीजेपी विधायक की दबंगई
विधायक को बता रहे हैं। इस पर उन्होंने कर्मचारियों को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। भाजपा विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र में दो बच्चों की पिटाई की घटना से आक्रोशित थे और थाने पहुंचे थे.
ADVERTISEMENT
बीजेपी विधायक मुरारी मोहन झा के इस दबंग वीडियो पर अब बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने इस वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए नीतीश कुमार से पूछा है, ''क्या आपको पसंद है कि बीजेपी विधायक इस तरह पुलिस के काम में दखल दें?''
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह हस्तक्षेप पसंद है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 2, 2022
भाजपा विधायक दबंगई से थानेदार की कुर्सी पर बैठकर मुख्यमंत्री के अधीन गृह विभाग के कारनामों, माफियाओं एवं अपराधियों से साँठगाँठ का हिस्सा व हिसाब लेने के लिए केस डायरी की माँग करने लगे।
बिहार में NDA का सरकार नहीं सर्कस चल रहा है। pic.twitter.com/de5KPhcsuM
तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, ''थानेदार की कुर्सी पर बैठे भाजपा विधायक मुख्यमंत्री के तहत गृह विभाग की गतिविधियों और माफिया व अपराधियों की गतिविधियों का जायजा लेने के लिए केस डायरी की मांग कर रहे हैं.'' बिहार में सर्कस चल रहा है, एनडीए सरकार नहीं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT