क्राइम पेट्रोल ने श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी को हिंदू दिखाया? हंगामे के बाद Sony ने मांगी माफी, बताया सच
Crime Petrol Episode Controversy: टीवी शो क्राइम पेट्रोल (TV show Crime Patrol) के एक एपिसोड को लेकर हाल ही में खूब बवाल हुआ था
ADVERTISEMENT
Crime Petrol Episode Controversy:टीवी शो क्राइम पेट्रोल (TV show Crime Patrol) के एक एपिसोड को लेकर हाल ही में खूब बवाल हुआ था. आरोप लगा कि क्राइम पेट्रोल के शो (Crime Patrol's show) में श्रद्धा वाल्कर (Shraddha Walker) और आफताब की कहानी दिखाई गई, लेकिन दोनों के धर्म बदल दिए गए. इस शो के टेलेकास्ट होने के बाद सोशल मीडिया पर सोनी टीवी के खिलाफ ट्रेंड भी चलाया गया. अब चैनल ने इस मामले में अपनी सफाई दी है और माफी भी मांगी है.
Crime Petrol Shraddha Murder Case: सोनी टीवी ने सोनी लिव के ट्विटर हैंडल पर एक बयान जारी किया और जो औरोप लागाए जा रहे थे उन्हें गलत बताया. बयान में चैनल ने कहा कि जो एपिसोड प्रसारित किया गया था वो साल 2011 में हुई कुछ घटनाओं पर आधारित था. हालांकि साफाई पेश करने के बाद सोनी टीवी ने माफी भी मांग ली है.
बयान में सोनी टीवी ने क्या कहा?कुछ दर्शकों ने हाल ही में क्राइम पेट्रोल के एक एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट्स किए हैं, जो कि मीडिया में रिपोर्ट की गई हाल ही की एक धटना से मिलता जुलता है. हम ये साफ करना चाहते हैं कि ये एपिसोड एक काल्पनिक कहानी है, जो साल 2011 में हुई कुछ घटनाओं पर आधारित है. ये हाल की किसी घटना से किसी भी तरह से संबंधित नहीं है.”
आगे कहा गया है,“हम इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि हमारा हर कार्यक्रम प्रसारण के नियमों को लेकर तय किए गए नियामक इकाइयों के मापदंड पर पूरी तरह से खरा उतरे. हालांकि इस मामले में दर्शकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए हमने संबंधित एपिसोड का प्रसार्ण बंद कर दिया है. यदि इस प्रसारण से हमारे दर्शकों की भावनाएं आहत हुई हों, तो हमें तहे दिल से खेद है.”
— Sony LIV (@SonyLIV) January 2, 2023
क्राइम पेट्रोल के एपिसोड पर क्यों हुआ विवाद?
ADVERTISEMENT
क्राइम पेट्रोल शो सच्ची घटनाओं से प्रेरित होते हैं. ऐसे में जब हाल ही में एक शो टेलेकास्ट हुआ तो लोगों ने आरोप लगाया कि ये श्रद्धा वाल्कर और आफताब वाली घटना पर आधारित है. हालांकि विवाद इस बात को लेकर हुआ कि शो में मेकर्स ने मुख्य किरदारों के धर्म बदल दिए थे. शो में लड़की ईसाई दिखाई गई थी और जिस लड़के ने उसके टुकड़े किए थे उसे हिंदू धर्म का दिखाया गया था.
Read More: कंझावला केस में अंजलि की दोस्त का बड़ा खुलासा, बोली: कारवालों को पता था वो कार के नीचे है फिर भी...
ADVERTISEMENT