Crime News: सेक्स के लिए ब्लैकमेल कर रहा था ये साधु, MMS वायरल होने पर बाबा ने की आत्महत्या
Sadhu committed suicide: जूनागढ़ के पास खेतला दादा नामक नागदेवता के मंदिर के पुजारी ने आत्महत्या कर ली.
ADVERTISEMENT
Sadhu committed suicide: जूनागढ़ के पास खेतला दादा नामक नागदेवता के मंदिर के पुजारी ने आत्महत्या कर ली. दरअसल, जब दो महिलाओं की बातचीत का ऑडियो और वीडियो वायरल हुआ तो साधु समाज में हड़कंप मच गया. खेतला दादा मंदिर के महंत राजभारती
के महिलाओं से अवैध संबंध थे और शादी के बाद भी संबंध बनाने का दबाव बना रहा थे. एक महिला को महंत वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा थे.
आखिर परेशान महिला ने अपनी सहेली की को सारी बातें बताई जिसके बाद महंत का बातचीत काऑडियो वायरल कर दिया. जिसमें साधु ने 2 महिलाओं से शारीरिक संबंध बनाने की मांग व दबाव बनाते हुए कई बार प्रयास किया. महिला के मना करने पर महंत वीडियो और ऑडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था, आखिर दोनों महिलाओं ने इस बातचीत का वीडियो और ऑडियो वायरल कर दिया,
साथ ही शराब पीते हुए महंत का वीडियो भी वायरल कर दिया, जिससे डरकर महंत राज भारती ने आत्महत्या कर ली. खड़िया गांव के खड़िया स्थित उसके आश्रम में अपनी ही बंदूक से गोली मार दी और पुलिस घटना की तेजी से जांच कर रही है. इस घटना से एक ओर महाशिवरात्रि का पर्व तो दूसरी ओर साधु समाज सहमा हुआ है.
ADVERTISEMENT
पूर्व में एक महंत की हत्या में खेतला दादा मंदिर के महंत राज भारती के भी शामिल होने की सूचना मिली थी. कहा जा सकता है कि राजभारती विवादों के चलते सुर्खियों में रहे, ऐसे में साधु समाज उस समय सदमे में है, जब दो महिलाओं ने ऑडियो और वीडियो वायरल करने के बाद आत्महत्या कर ली.
ADVERTISEMENT