Boyfriend का 'लाइव मर्डर' देखने चाहती थी, हत्या के बाद गोवा में था जश्न का प्लान

ADVERTISEMENT

Boyfriend का 'लाइव मर्डर' देखने चाहती थी, हत्या के बाद गोवा में था जश्न का प्लान
Crime News
social share
google news

Patna Nishu Khan: गुरुवार की देर रात पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पास सद्दाम हुसैन उर्फ निशु खान को गोली मारकर घायल करने के मामले में मौके से पकड़ी गयी लड़की ने पुलिस पूछताछ में कई राज उगले हैं. निशु की हत्या के बाद उसकी प्रेमिका जागृति सिंह अपने नये प्रेमी मिसाल सिंह के साथ जश्न मनाने गोवा जाने वाली थी. शास्त्रीनगर थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना स्थल से पकड़ी गयी लड़की ने कई राज खोले हैं. गोली मारने वाले आरोपी मिसाल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पकड़ी गई लड़की ने बताया कि मिसाल उसे गोवा ले जाना चाहता था, लेकिन उसने शर्त रखी कि वह निशु की हत्या का जश्न मनाने के लिए गोवा जाएगी. जागृति अपनी आंखों के सामने अपने पूर्व प्रेमी निशू खान का लाइव मर्डर देखना चाहती थी. जागृति गुरुवार शाम से ही जगदेवपथ स्थित अपने फ्लैट में अपनी सहेलियों और प्रेमी मिसाल के साथ पार्टी कर रही थी और नीशू के बारे में पल-पल की जानकारी ले रही थी.

जागृति को जानकारी मिलती है कि निशु उसे छोड़ने के लिए अपने दोस्त ज़ैद के घर गई है, इसलिए वह मिशाल के साथ उसका पीछा करने के लिए निकल पड़ती है. मिसाल ने निशु की कार का चार किलोमीटर तक पीछा किया, लेकिन उसे गोली चलाने के लिए सही जगह नहीं मिली. इसके बाद समनपुरा मोड़ के पास जागृति ने निशु की कार रोकी और अपनी सहेली मिसाल के साथ कार से उतर गई. जागृति के इशारा करते ही मिशाल ने नीशू पर गोली चला दी. इसमें दो गोली उनके पास से निकल गई जबकि तीसरी गोली उनकी रीढ़ की हड्डी में फंस गई.

ADVERTISEMENT

हालांकि, निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गोली निकाल दी. पुलिस चार पहिया वाहन की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस को उसका नंबर भी मिल गया है. पकड़ी गई लड़की ने पुलिस को बताया है कि मिसाल के पास लाइसेंसी पिस्टल है. वह इसे हमेशा अपने पास रखता है. उनके फ्लैट में अक्सर पार्टियां होती रहती हैं, जिनमें शराब और मनोरंजन दोनों का इंतजाम होता है। एएनपीआर कैमरों की मदद से पुलिस यह पता लगा रही है कि कार शहर से किस रास्ते से निकली थी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜