China Crime News: कैसे मरे हुए मच्छरों के खून से पकड़ा गया चोर ?

ADVERTISEMENT

China Crime News: कैसे मरे हुए मच्छरों के खून से पकड़ा गया चोर ?
social share
google news

China Crime News: चीन में पुलिस ने बेहद दिलचस्प तरीके से एक चोर को पकड़ लिया। दरअसल, डीएनए की मदद से आरोपी हवालात पहुंच गया।

11 जून को चीन के Fujian प्रांत के Fuzhou स्थित एक घर में चोरी हुई थी। वारदात को अंजाम देने वाले चोर ने घर में मौजूद मच्छरों को मार दिया था। इसकी वजह से मच्छरों का जो खून निकला था, वो आरोपी के हाथ पर लग गया था और हाथ के नमूने दीवार पर छप गए थे। पुलिस ने मच्छरों के खून के नमूनों को दीवार से कलेक्ट किया और DNA जांच के लिए भेज दिया।

जांच रिपोर्ट में चोर के डीएनए से मच्छरों का सैंपल मैच कर गया, जिसके बाद चोर को अरेस्ट कर लिया गया। इन मच्छरों ने चोर को काटा भी था। लिहाजा चोर के खून के नमूने भी लिए गए।

ADVERTISEMENT

जांच के बाद पुलिस ने पुष्टि की कि DNA के सैंपल्स चाई सरनेम के एक संदिग्ध व्यक्ति के थे, जिसका आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। इस तरह घटना के 19 दिन बाद चोर की गिरफ़्तारी हुई। पूछताछ के बाद चाई ने 4 अन्य चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜