52 साल की महिला से रेप कर प्राइवेट पार्ट में डाला तवा और सीने पर इतना मारा कि फेफड़े फट गए

ADVERTISEMENT

52 साल की महिला से रेप कर प्राइवेट पार्ट में डाला तवा और सीने पर इतना मारा कि फेफड़े फट गए
social share
google news

Chhattisgarh Rape News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर चांपा (Janjgiri Champa) जिले में एक महिला के साथ निर्भया (Nirbhaya) जैसी दरिंदगी की गई है. यहां के 52 साल की महिला के साथ पहले तो रेप (Rape) किया, इसके बाद महिला के गुप्तांग में तवे के हैंडल को डाल दिया और महिला के सीने को पैरों से कुचला गया. इससे महिला की सीने और गले की हड्डियां टूट गईं और मौत हो गई है.

पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. इस केस को सुलझाने के लिए पुलिस टीम का गठन कर मुखबिरों को अलर्ट किया गया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इलाके का घोषित बदमाश सूरज भोई यहां घूम रहा था. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर कई जगहों पर छापेमारी की. पुलिस ने उसे अकलतरा के एक ढाबे में सूरज भोई को गिरफ्तार किया.

फिर उसके साथ सख्ती से पूछताछ की गई. तो सूरज ने बताया कि 2 जुलाई की रात पौड़ी भाटा में घूम रहा था तब एक घर का दरवाजा खुला हुआ था और उस घर में एक महिला सोई मिली. महिला को अकेला देखकर घर में घुस गया और डरा धमकाकर महिला से रेप किया. उसने पुलिस को बताया कि वो दूसरी बार भी बलात्कार करना चाहा रहा था. लेकिन महिला चिल्लाने लगी इसलिए उसे मार डाला.

ADVERTISEMENT

सूरज भोई ने पुलिस को बताया कि वो महिला के बाल पकड़कर अंदर लाया और उसे फर्श पर पटक दिया. घर में रखे लोहे के तवे से उसके गुप्तांग पर वार कर दिया. फिर उसके सीने पर चढ़कर गर्दन को अपने दोनों हाथ से दबाया. महिला के छटपटाने पर उसके गले को अपने पैर से दबा दिया और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद वो महिला के हाथ में पहने चांदी के 4 नग जड़ी चूड़ी निकाल के लेकर फरार हो गया.

पुलिस ने बताया कि वो पहले भी आधा दर्जन से ज्यादा बार अलग-अलग अपराधों में जेल जा चुका है. आरोपी जब भी जेल से छूटकर आता नए अपराध की रणनीति बनाता और उसे अंजाम देने के बाद कुछ दिन ऐश करता था. फिर उसी इलाके में लौट कर अपराध करने लगता था. इस सिलसिले में वो कई बार जेल जा चुका था. सोमवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜