घर लौट रहे गौशाला कर्मचारी की हत्या, 5 लोगों ने गला रेतकर उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में 48 वर्षीय गौशाला कर्मचारी की हत्या करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है
ADVERTISEMENT
Crime News: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक 48 वर्षीय गौशाला कर्मचारी की कथित तौर पर एक नाबालिग सहित पांच लोगों ने हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले में एफआईआर दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक, घटना शनिवार रात कवर्धा शहर के बाहरी इलाके में हुई. गौशाला कर्मचारी साधराम यादव दो दशक से अधिक समय से कवर्धा शहर की एक गौशाला में काम कर रहे हैं। शनिवार की रात वह साइकिल से अपने गांव लालपुर जा रहा था। इसी दौरान उनकी गला रेतकर हत्या कर दी गई. रविवार सुबह यादव का शव देखा गया।
चार लोगों गिरफ्तार - नाबालिग हिरासत में
आसपास रहने वाले लोगों के बयान और मोबाइल फोन लोकेशन समेत तकनीकी जानकारी के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया. गिरफ्तार लोगों की पहचान सुफियान कुरेशी (21), इदरीस खान (27), अयाज खान (18), महताब खान (22) के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT
कार की खिड़की में फंसा हाथ और 3 किलोमीटर तक घसीटा
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक खौफनाक घटना सामने आई थी. जानकारी के मुताबिक कार चालक ने पहले बाइक चालक को टक्कर मारी. इसके बाद जब बहस हुई तो कार सवार युवक ने कार की खिड़की में हाथ फंसाकर लड़के को 3 किलोमीटर तक घसीटा. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ADVERTISEMENT