फिल्मी स्टाइल में पहुंचे अपराधी, दिनदहाड़े बरसाए बम और दागीं गोलियां, लाखों की लूट का Video
फिल्मी स्टाइल में पहुंचे अपराधी, दिनदहाड़े की बरसाए बम और दागीं गोलियां, लाखों की लूट
ADVERTISEMENT
Bihar Crime News: बिहार के सीवान में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के दुरौंदा थाना इलाके के चन्चौरा गांव का है, जहां शनिवार को लक्ष्मी ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. दो बाइक पर सवार होकर छह की संख्या में आए बदमाशों ने पहले दयकां के आगे 6-7 की संख्या में बम विस्फोट किया. दिनदहाड़े हुए बम विस्फोट से कुछ देर के लिए चनचौरा बाजार दहल उठा.
गोलीबारी कर भागे आपराधी
इधर, धमाके के बाद अपराधियों ने 5-6 राउंड फायरिंग की और फिर करीब 50 हजार रुपये कैश सहित 5 लाख के जेवर लूट कर फरार हो गए.
ADVERTISEMENT
Siwan Crime News: इधर, घटना के संबंध में लक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक शिव कुमार ने बताया कि पहले बदमाशों ने दुकान के आगे सड़क पर बम फेंका, जिससे पूरा बाजार दहल उठा. इसके बाद 5-6 राउंड फायरिंग की और फिर लूट को अंजाम देकर फरार हो गए. बदमाशों पर लोगों ने हमला भी किया लेकिन वे फायरिंग करते हुए भाग निकले
बताया जा रहा है कि अपराधी अपने साथ करीब पांच लाख से अधिक कीमत के आभूषण ले गए। इस दौरान कुछ लोगों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश भी की तो उन्होंने बम फेंककर घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ बम भी बरामद किए हैं.
ADVERTISEMENT
सिवान जिले का ये इलाका छपरा से सटा हुआ है. रसूलपुर और दरौंदा थानाक्षेत्र का बॉर्डर पड़ता है। यहीं पर चंचौरा बाजार में बाइक से छह अपराधी आए और लक्ष्मी जूलरी शॉप में वारदात को अंजाम दिए।पटना के बाकरगंज में आभूषण दुकान से करोड़ों रुपए के गहने लूटने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है और इस बीच राज्य के अलग-अलग शहरों से ऐसी ही खबरें आ रही हैं। कुछ दिन पहले छपरा में सोना लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था और सिवान में अपराधियों के निशाने पर जूलरी शॉप रही.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT