दारोगा ने वसूली के लिए रोकी थी SP की बाइक, SP ने किया दारोगा को खड़े खड़े सस्पेंड
बिहार के शेखपुरा में SP सिविल ड्रेस में आकर वसूली कर रहे दारोगा को खड़े खड़े सस्पेंड, Get more latest crime news in Hindi, क्राइम न्यूज़, crime story and video on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
Bihar Police News: मशहूर निर्माता निर्देशक प्रकाश झा की फिल्म गंगाजल बिहार की पृष्ठभूमि पर बनी थी. उसमें अजय देवगन अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने जाते समय सिविल ड्रेस में सड़क पर मजमा लगाकर वसूली कर रहे दारोगा को खड़े खड़े सस्पेंड करते हैं. कुछ ऐसा ही किया है रियल लाइफ में शेखपुरा जिले के SP ने भी.
दरअसल, शेखपुरा में वाहनों से वसूली में मस्त दारोगा ने जिले के एसपी की बाइक को भी रोक दिया. अवैध वसूली में व्यस्त अवर निरीक्षक ने जब एसपी को रोका तो एसपी भी चौंक गए. इसके बाद एसपी ने दारोगा को तत्काल सस्पेंड कर दिया.
इसके बाद एसपी दारोगा के वसूली स्टाइल को देखते ही भड़क गए. एसपी ने तत्काल खड़े-खड़े दारोगा को सस्पेंड कर दिया. एसपी ने दावा किया कि चांदी पहाड़ से पत्थर और डस्ट लेकर निकलने वाले वाहनों से ये दारोगा लगातार अवैध वसूली कर रहा था. दरोगा रणवीर प्रसाद के बारे में लोगों ने एसपी से शिकायत की थी. दारोगा को वसूली का भूत ऐसा चढ़ा था कि बाइक सवारों को पुलिस का धौंस दिखाकर सौ पचास वसूल लेता था. शिकायत मिलने के बाद एसपी खुद दरोगा की करतूत देखने के लिए बाइक से निकल पड़े.
ADVERTISEMENT
आम लोगों की तरह बाइक से पहुंचे थे एसपी
Crime news in Hindi: दरोगा को पकड़ने के लिए एसपी कार्तिकेय शर्मा खुद बिना वर्दी के आम लोगों की तरह बाइक चलाकर पहुंचे थे. दरोगा रणवीर प्रसाद ने बाइक को रोक दिया और पैसे की मांग करने लगा. दरोगा ने एसपी की बाइक को हाथ देकर रोका और वसूली के लिए हाथ बढ़ाया.
ADVERTISEMENT
विभागीय कार्रवाई के लिए एसपी ने लिखा पत्र
ADVERTISEMENT
एसपी कार्तिकेय शर्मा एक पखवाड़े के अंदर 8 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी पुलिसकर्मी शेखपुरा और चेहरा थाना क्षेत्र से जुड़े थे. इन दिनों एसपी लगातार देर रात सड़कों पर गश्त कर रहे हैं और वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों पर नजर रख रहे हैं. फिलहाल दरोगा रणवीर प्रसाद को एसपी ने सस्पेंड करने के बाद विभागीय कार्रवाई के लिए लिख दिया है.
ADVERTISEMENT