Bihar: एक ही घर के 5 लोगों के फंदे से लटके मिले शव, कर्ज के जाल में फंसकर खत्म हो गया परिवार

ADVERTISEMENT

Bihar: एक ही घर के 5 लोगों के फंदे से लटके मिले शव, कर्ज के जाल में फंसकर खत्म हो गया परिवार
social share
google news

Bihar Crime News: बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव लटके मिले. मामला विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर दक्षिण गांव का है. बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के चलते परिवार ने आत्महत्या की है.

मृतकों की पहचान 42 वर्षीय मनोज झा, 38 वर्षीय सुंदर मणि, 65 वर्षीय सीता देवी, 10 वर्षीय सत्यम और 7 वर्षीय शिवम के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक मनोज इस घर में पत्नी सुंदर मणि, मां सीता देवी और बच्चों सत्यम और शिवम के साथ रहता था. मनोज की दो बेटियां भी हैं, जिनमें से एक बेटी निभा अपने पति के साथ मायके आई थी. निभा ने बताया कि वह और उसका पति दूसरे कमरे में सोए थे. सुबह उठे तो देखा कि बगल का कमरा खुला हुआ था और घर के पांच लोगों के शव फंदे से लटके हुए थे। शव को देख वह चिल्लाने लगा, जिसे सुनकर आसपास के लोग भी वहां जमा हो गए.

ADVERTISEMENT

तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया. मौके के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से भीड़ को हटाया.

कर्ज का मामला आया सामने

ADVERTISEMENT

दलसिंहसरा एसपी हृदयकांत ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। तभी मौत की असली वजह का पता चलेगा। शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक ने कर्ज लिया था। मनोज ने इन लोगों से बेटी की शादी के लिए भी कर्ज लिया था। परिवार पर कर्ज का दबाव था, जिससे वे काफी परेशान थे। पड़ोसियों ने यह भी बताया कि परिवार आर्थिक तंगी से परेशान था।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜