Bihar: एक ही घर के 5 लोगों के फंदे से लटके मिले शव, कर्ज के जाल में फंसकर खत्म हो गया परिवार
Samastipur district of Bihar bodies of 5 people of the same family have been found hanging in the house. बिहार (Bihar) के समस्तीपुर जिले (Samastipur District) से दिल दहलाने वाली खबर आ रही है.
ADVERTISEMENT
Bihar Crime News: बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव लटके मिले. मामला विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर दक्षिण गांव का है. बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के चलते परिवार ने आत्महत्या की है.
मृतकों की पहचान 42 वर्षीय मनोज झा, 38 वर्षीय सुंदर मणि, 65 वर्षीय सीता देवी, 10 वर्षीय सत्यम और 7 वर्षीय शिवम के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक मनोज इस घर में पत्नी सुंदर मणि, मां सीता देवी और बच्चों सत्यम और शिवम के साथ रहता था. मनोज की दो बेटियां भी हैं, जिनमें से एक बेटी निभा अपने पति के साथ मायके आई थी. निभा ने बताया कि वह और उसका पति दूसरे कमरे में सोए थे. सुबह उठे तो देखा कि बगल का कमरा खुला हुआ था और घर के पांच लोगों के शव फंदे से लटके हुए थे। शव को देख वह चिल्लाने लगा, जिसे सुनकर आसपास के लोग भी वहां जमा हो गए.
ADVERTISEMENT
तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया. मौके के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से भीड़ को हटाया.
Bihar | Bodies of five members of a family found hanging at their house in Samastipur
— ANI (@ANI) June 5, 2022
It has come to light that the family was in debt. The FSL team has been called for an investigation, say police. pic.twitter.com/8139O3bFQJ
कर्ज का मामला आया सामने
ADVERTISEMENT
दलसिंहसरा एसपी हृदयकांत ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। तभी मौत की असली वजह का पता चलेगा। शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक ने कर्ज लिया था। मनोज ने इन लोगों से बेटी की शादी के लिए भी कर्ज लिया था। परिवार पर कर्ज का दबाव था, जिससे वे काफी परेशान थे। पड़ोसियों ने यह भी बताया कि परिवार आर्थिक तंगी से परेशान था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT