क्लासरूम में TV चल रहा था पवन सिंह का गाना, सामने बैठकर बायोलॉजी की पेपर दे रहे थे स्टूडेंट्स

ADVERTISEMENT

क्लासरूम में TV चल रहा था पवन सिंह का गाना, सामने बैठकर बायोलॉजी की पेपर दे रहे थे स्टूडेंट्स
Bihar Class Room Viral Video | Bhojpuri actor Pawan Singh Song
social share
google news

Bihar Class Room Viral Video: एक चौंकाने वाला मामला बिहार के नालंदा से सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक क्लासरूम का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके संबंध में नीतीश सरकार की शिक्षा नीति पर सवाल उठाए जा रहे हैं. वीडियो में प्रदर्शित हो रहा है कि परीक्षा हॉल में एक एलईडी टीवी पर भोजपुरी एक्टर पवन सिंह का गाना बज रहा है और छात्र परीक्षा देते हुए नजर आ रहे हैं . इसे देखकर हैरानी की बात यह है कि कोई टिचर कक्षा में मौजूद नहीं है.

Bihar Class Room Viral Video | Bhojpuri actor Pawan Singh Song

Bihar Class Room Viral Video | Bhojpuri actor Pawan Singh Song: वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक कक्षा में तीन-तीन छात्र एक साथ बैठकर परीक्षा दे रहे हैं। इस दौरान कुछ छात्र गाने का आनंद ले रहे हैं, कुछ छात्र दूसरे की कॉपी से नकल कर रहे हैं, और कुछ छात्र वीडियो बना रहे हैं. इस वीडियो को कक्षा में मौजूद एक छात्र ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. यह मामला बौरीसराय गाँव के उच्च माध्यमिक विद्यालय से संबंधित है, जहाँ सोमवार (8 मई 2023) को 11वीं कक्षा की बायोलॉजी परीक्षा ली जा रही थी.

जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) केशव प्रसाद ने बताया है कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है. जांच की जिम्मेदारी इस्लामपुर प्रखंड के शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜