पोर्न देख 8 साल की दो बच्चियों से 13-13 साल के 6 लड़कों ने किया गैंगरेप, फिर 3 रुपये दे चुप कराया
PORN देखकर 13-13 साल के 6 लड़कों ने 8-8 साल की दो बच्चियों के साथ किया गैंगरेप, पूरी घटना जान रूह कांप जाएगी Bihar Crime News : 6 minor boys gang-raped two 8-year-old girls after watching porn
ADVERTISEMENT
Gang Rape in Bihar : जिस उम्र में लड़के खेलते-कूदते हैं उसी उम्र में इन 6 लड़कों ने जो किया उसे जान रौंगटे खड़े हो जाएंगे. इन लड़कों की उम्र महज 10 से 13 साल के बीच है. लेकिन इन्होंने 2 बच्चियों के साथ गैंगरेप किया.
इन नाबालिग लड़कों ने उस समय सामूहिक बलात्कार किया जब दोनों बच्चियां गांव के खेत में आईं थी. उसी समय ये लड़के पास में ही मोबाइल फोन पर पोर्न (Porn Videos) वीडियो देख रहे थे.
इन वीडियो को देखते ही सभी लड़के के मन में उसी तरह की हरकत करने के ख्याल आ रहे थे. उसी दौरान इनकी नजर 7-8 साल की दो बच्चियों पर पड़ी. दोनों बच्चियों को इन लड़कों झांसे में लेकर झाड़ियों की तरफ गए और फिर रेप किया.
ADVERTISEMENT
किसी ने हाथ-पैर पकड़े तो किसी ने मुंह दबाया
बच्चियां रोतीं तो कुछ लड़के हाथ-पैर पकड़कर मुंह बंद कर देते थे. फिर बाकी लड़के बारी-बारी से रेप करते. आखिर में जब बच्चियां बदहवास हो गईं तब इन लड़कों ने किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी. फिर उन लड़कों ने तो हद ही कर दी.
उन दोनों बच्चियों को तीन रुपये दिए और कहा कि ये बात गांव में किसी को मत बताना. दोनों बच्चियां डरी सहमी घर पहुंची और रोने लगीं. परिवार ने काफी समझाते हुए रोने की वजह पूछी तब घटना की जानकारी हुई. इसके बाद मामला पुलिस में पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने 2 आरोपी लड़कों को हिरासत में ले लिया जबकि अन्य 4 की तलाश जारी है.
ADVERTISEMENT
ये दिल दहलाने वाली घटना है बिहार के शेखपुरा इलाके की. पुलिस ने बताया कि ये घटना 7 मार्च शाम की है. इस घटना को लेकर बच्ची की दादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. दोनों बच्चियों की मेडिकल जांच कराया गया है. इस केस को लेकर पुलिस ने पॉक्सो (Pocso Act) और रेप (Rape) की धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी. है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT