एक्टर के साथ एयरपोर्ट पर बदसलूकी, पुलिस पर पत्नी से बदतमीजी करने का भी लगाया आरोप

ADVERTISEMENT

 एक्टर के साथ एयरपोर्ट पर बदसलूकी, पुलिस पर पत्नी से बदतमीजी करने का भी लगाया आरोप
Crime News
social share
google news

Bengal News: लोकप्रिय टीवी और टॉलीवुड अभिनेता मैनक बनर्जी के फैंस के लिए बुरी खबर है. कोलकाता एयरपोर्ट पर एक्टर के साथ हुई हैरेसमेंट मैनाक ने फेसबुक लाइव पर आकर इस पूरी घटना के बारे में बताया है. दरअसल, अभिनेता अपनी पत्नी ऐश्वर्या को लेने एयरपोर्ट आए थे. वह गेट नंबर 1बी के बाहर खड़े रह कर अपनी पत्नी के बाहर आने का इंतजार कर रहा थे, तभी एक पुलिसकर्मी ने उसे गाली देना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि मैनक अपनी पत्नी के साथ बिधाननगर एयरपोर्ट पर मौजूद था, तभी उसकी पुलिसकर्मी से बहस होने लगी.

मैनाक ने फेसबुक लाइव पर आकर बताया कि वह गेट नंबर 1बी के बाहर खड़ा था. पत्नी के एयरपोर्ट से बाहर आने का इंतजार कर रहा था. ऐश्वर्या के पास काफी सामान था इसलिए उसे कार में रखने में थोड़ा ज्यादा वक्त लगा. पुलिसकर्मी ने उन्हें रोका. ऐश्वर्या से बहस करने लगे. जब वह आगे बढ़ी तो पुलिसकर्मी ने ऐश्वर्या के साथ बदसलूकी की. मैनाक ने स्थिति को संभालने की कोशिश की तो पुलिसकर्मी ने भी उसके साथ बदसलूकी की. बाद में दोनों को कार के अंदर बैठने भी नहीं दिया गया, वहीं रुक गया.

मैनक ने एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी ने उनकी कार रोक दी. साथ ही दोनों को थाने ले जाने की धमकी भी दी. मैनाक ने फेसबुक लाइव वीडियो में उस पुलिसकर्मी का नाम भी बताया है. मीडिया से बातचीत में मैनाक ने बताया कि उनकी पत्नी चेन्नई से कोलकाता लौटी थी. वह उसे लेने एयरपोर्ट गया था तभी उसके साथ यह सब हुआ. किसी ने उन्हें बताया कि फ्लाइट के यात्री गेट 1बी पर आ रहे हैं. इतने में मैनाक अपनी पत्नी को लेने वहां पहुंचा. उसने कार साइड में रख दी, कुछ ही देर में पुलिसकर्मी आया और उस पर चिल्लाने लगा. मैनाक कहने पर पत्नी को खोजने गया तो पुलिसकर्मी उसकी गाड़ी के सामने खड़ा हो गया और चिल्लाने लगा. जब दोनों ने वहां से जाने की कोशिश की तो पुलिसकर्मी रुक गया और पत्नी ऐश्वर्या के साथ बदसलूकी करने लगा.

ADVERTISEMENT

बता दें कि मैनक बनर्जी और ऐश्वर्या की शादी पिछले साल फरवरी के महीने में हुई थी। ऐश्वर्या पेशे से कार डिजाइनर हैं। दोनों ने लव मैरिज की थी। साल 2018 में दोनों की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी। पहले दोनों ने सोशल मीडिया पर बातचीत की। इसके बाद बैठक शुरू हुई। फिर प्यार हो गया। साल 2022 में दोनों ने शादी कर ली।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜