मृत्यु भोज चल रहा था, तभी खत्म हो गई दही, दबंगों ने लोगों पर फेंक दिया खौलता पानी, 10 जख्मी

ADVERTISEMENT

मृत्यु भोज चल रहा था, तभी खत्म हो गई दही, दबंगों ने लोगों पर फेंक दिया खौलता पानी, 10 जख्मी
social share
google news

Bihar Crime News: बेगूसराय (Begusarai) में आक्रोशित पड़ोसियों ने मेहमानों के परिजनों पर गर्म चावल और उसका गर्म पानी फेंक दिया, जिससे महिलाओं और बच्चों समेत करीब 10 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल व सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद भोज के दौरान अफरातफरी मच गई. घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मसराज गांव की है. बताया जाता है कि लल्लू कुमार साह की बुआ का देहांत हो गया था.

मौत के बाद सोमवार की रात श्राद्ध कर्म के लिए भोज का आयोजन किया गया था, जिसमें आरोप है कि भोज के दौरान दही खत्म हो गया था, जिससे पड़ोसी कृष्ण कुमार और कई युवकों ने आयोजक को गाली देना शुरू कर दिया और इसके बाद तीखी नोकझोंक हुई. महिलाओं और बच्चों पर गर्म पानी और चावल फेंके गए. इस घटना में 10 लोग घायल हो गए. 5 को गंभीर हालत में सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि महिला की मौत के बाद श्राद्ध का आयोजन किया गया. लोगों द्वारा मांगे जाने पर बताया गया कि घर से लाया जा रहा है, इसी बीच युवक भड़क गया, गाली-गलौज करने लगा और फिर चावल व गर्म पानी फेंक कर 10 लोगों को घायल कर दिया.

आयोजक लालू कुमार साह ने बताया मेरी मौसी का निधन हो गया लॉकेश श्राद्ध था, उसके बाद हम सभी को दावत खिलाने के लिए खिला रहे थे, दही में दही कम था, दही कम था तो लड़का घर से लेने चला गया और कहा दही दे कृष्ण कुमार हमने कहा रुको, दही दी जा रही है, कुछ देर में बोलने लगा, खाना नहीं खिलाया, गाली-गलौज करने लगा, झगड़ा शुरू हो गया, मेरी भाभी और घर के अन्य लोग गेट पर खड़े थे इसके बाद उन्होंने आकर चावल मारा और शव की जांच की तो 9-10 लोग घायल हो गए.

ADVERTISEMENT

परिवार वाले दही बांट रहे थे, दही खत्म हो गया, दही लाने गए, उसके बाद हंगामा हुआ, 6 लोगों ने मिलकर भारत का टोकन फेंका, दही की वजह से गोतिया वाले गुप्ता को गालियां देने लगे, आपकी हैसियत नहीं थी, तो आपने दावत क्यों की

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜