डॉक्टर कपल ने नाबालिग को गोद लिया लेकिन बेटी का प्यार देने के बजाय उसके प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से जलाया

ADVERTISEMENT

डॉक्टर कपल ने नाबालिग को गोद लिया लेकिन बेटी का प्यार देने के बजाय उसके प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से...
Dr Waliul Islam and Dr Sangeeta Dutta
social share
google news

Assam News: गुवाहाटी के डॉक्टर दंपत्ति ने गोद ली हुई बेटी के प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से जला दिया. असम पुलिस ने चाइल्ड एब्यूज के मामले में डॉक्टर वलीउल इस्लाम को गिरफ्तार किया है. इसी मामले में डॉक्टर की पत्नी संगीता दत्ता फरार हैं. संगीता को फरार होने में मदद के आरोप में डॉक्टर की एक नौकरानी को भी हिरासत में लिया गया है. 

क्या है पूरा मामला?

साइकेट्रिस्ट डॉक्टर वलीउल इस्लाम और उनकी पत्नी के बारे में गुवाहाटी में एक नाबालिग लड़की के उत्पीड़न का मामला दर्ज था. आरोप है कि डॉक्टर जोड़ी ने पीड़ित बच्ची को अपार्टमेंट की छत पर बांधकर रखा था,

ADVERTISEMENT

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला गुवाहाटी से संबंधित है. यहां एक डॉक्टर जोड़ी, वलीउल इस्लाम और संगीता दत्ता द्वारा कथित रूप से एक नाबालिग लड़की को गोद लिया गया था. आरोप है कि वे नियमित रूप से इस लड़की के साथ उत्पीड़न करते थे. इस उत्पीड़ना के दौरान, उन्होंने लड़की के हाथों को बांधकर उसे धूप में छत पर खड़ा कर दिया था. इस मामले की एक पड़ोसी द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी. पुलिस ने इस शिकायत पर ध्यान देते हुए शुक्रवार को डॉक्टर जोड़ी के घर पर छापा मारा.

डॉक्टर दंपत्ति | psychiatrist Dr Sangeeta Dutta, her doctor husband accused of ‘assaulting’ minor daughter

गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दिगंता बराह ने बताया कि एक नाबालिग बच्ची को डॉक्टर जोड़ी द्वारा रोमा एन्क्लेव के चौथे मंजिल पर बंद कर दिया गया था. बच्ची के प्राइवेट अंगों पर चोट के निशान और उसके शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान थे. मेडिकल जांच के दौरान यह भी पता चला कि बच्ची के प्राइवेट अंग को सिगरेट से जलाया गया था.

ADVERTISEMENT

गुवाहाटी पुलिस आयुक्त ने बताया कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और डीजीपी जीपी सिंह मामले की सतर्कता से निगरानी कर रहे हैं. डॉक्टर दंपति के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसका आधार मेडिकल रिपोर्ट है.

ADVERTISEMENT

डॉक्टर दंपत्ति psychiatrist Dr Sangeeta Dutta, her doctor husband accused of ‘assaulting’ minor daughter

बताया जा रहा है कि अपने खिलाफ केस दर्ज होने के बाद फरार हो चुकी डॉक्टर संगीता दत्ता ने एक वीडियो जारी करके सफाई दी है. उन्होंने अपने वीडियो में खुद को साजिश का शिकार बताते हुए किसी द्वारा अपने करियर को खत्म करने की साजिश का दावा किया है. डॉक्टर संगीता ने अपने और अपने पति पर लगे सभी आरोपों को तथ्यहीन बताया है. वर्तमान में पुलिस डॉक्टर संगीता दत्ता की खोज कर रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜