Asaram Rape Case: शिष्या से बलात्कार मामले में आसाराम बापू दोषी करार, कोर्ट कल करेगा सजा का ऐलान
Asaram Rape Case: आसाराम बापू की मुश्किल बढ़ने वाली है. 2013 के रेप मामले में आसारम बापू को सेशन्स कोर्ट द्वारा दोषी पाया गया है और कल सजा का ऐलान कर दिया जाएगा.
ADVERTISEMENT
Asaram Rape Case: आसाराम बापू की मुश्किल बढ़ने वाली है. 2013 के रेप मामले में आसारम बापू को सेशन्स कोर्ट द्वारा दोषी पाया गया है और कल सजा का ऐलान कर दिया जाएगा. गांधीनगर एडिशन डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस कोर्ट मंगलवार सुबह 11 बजे सजा का सुनाएगी। 10 साल पुराने मामले में लंबे समय से कोर्ट में सुनवाई चल रही थी.
2001 में सूरत की दो लड़कियों के साथ दुष्कर्म के मामले में 2013 में केस दर्ज किया गया था. कोर्ट ने इस मामले में कुल 68 लोगों के बयान दर्ज किए. इस मामले में कुल सात लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी. कोर्ट ने छह आरोपियों को निर्दोष माना और आसाराम को दोषी करार दिया.
गांधीनगर एडिशन डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस कोर्ट में सुनवाई के दौरान आसाराम को वर्चुअली पेश किया गया. इस मामले में आसाराम पर सूरत की दो लड़की ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। कोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद आरोपों को सही पाया और आसाराम को दोषी करार दिया, जबकि छोटी बहन में आसाराम के बेटे नारायण साई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था.
ADVERTISEMENT
इसमें आसाराम के अलावा उसकी पत्नी लक्ष्मी, बेटी भारती और चार महिला अनुयायी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. आसाराम फिलहाल जोधपुर जेल में बेद हैं. 2018 में जोधपुर की कोर्ट ने उन्हें 16 साल की लड़की से दुष्कर्म के मामले में दोषी पाया था. इसके बाद आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.
ADVERTISEMENT