मां की मौत के बाद मददगार महिला ने 13 साल की बच्ची का 8 महीने में कराया 80 लोगों से रेप

ADVERTISEMENT

मां की मौत के बाद मददगार महिला ने 13 साल की बच्ची का 8 महीने में कराया 80 लोगों से रेप
social share
google news

Andhra Pradesh Rape News: आंध्र प्रदेश में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां 13 साल की एक बच्ची से 8 महीने तक 80 से ज्यादा लोगों ने दुष्कर्म किया. इन घटनाओं को अंजाम देने के पीछे की जो वो कहानी है वो रौंगटे खड़ी करने वाली है.

दरअसल, बच्ची की मां की कोरोना से मौत हो गई. पिछले साल जिस अस्पताल में मां की मौत हुई उसी जगह पर एक महिला से उनकी मुलाकात हुई थी. चूंकि उस अस्पताल के वॉर्ड में किसी परिवार के सदस्यों की एंट्री नहीं थी.

ऐसे में मां के साथ आई इस बच्ची की जिम्मेदारी उस महिला ने ले ली. मां की मौत के बाद घर ले जाने के बजाय ये महिला उस बच्ची को अपने साथ ले आई और फिर देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया. अब यहीं से उस बच्ची की नरक वाली जिंदगी की शुरुआत हुई.

ADVERTISEMENT

पुलिस जांच में सामने आया कि आठ महीने में 80 से ज्यादा लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने बताया कि मंगलवार को बीटेक के एक छात्र समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस इस वारदात में शामिल 80 लोगों को गिरफ्तार करने की भी तैयारी कर रही है. उसकी तलाश की जा रही है.

पीड़िता को एक महिला सवर्ण कुमारी ने गोद लिया था, जिसने जून 2021 में COVID-19 महामारी के दौरान पीड़िता की मां से एक अस्पताल में दोस्ती की थी. कोविड-19 की वजह से बच्ची की मां की जल्द ही मौत हो गई. इसके बाद वह लड़की को लेकर अपने घर चली गई. हालांकि यह बात लड़की के पिता से छिपाई गई थी.

ADVERTISEMENT

अगस्त 2021 में लड़की के पिता ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई. इसके आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी महिला सवर्ण कुमारी की पहचान की. इस मामले में पहली गिरफ्तारी जनवरी में हुई थी. मंगलवार 19 अप्रैल को गुंटूर पश्चिम क्षेत्र पुलिस ने बी.टेक के एक छात्र सहित 10 और गिरफ्तारियां कीं. पुलिस को आरोपी और पीड़िता से पूछताछ करने पर पीड़िता की दर्दनाक और चौंकाने वाली हकीकत का पता चला.

ADVERTISEMENT

पिछले आठ महीने से एक 13 साल की लड़की को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के अलग-अलग वेश्यालयों में वेश्यावृत्ति के धंधे में इस्तेमाल करने के लिए भेजा गया था. इसी के आधार पर पुलिस ने नाबालिग को जबरन देह व्यापार में धकेलने के मुख्य आरोपी के तौर पर लड़की को ले जाने वाली महिला की पहचान की. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सुप्रजा ने कहा कि पुलिस ने 80 आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है. इनमें से कुछ किंगपिन हैं, 35 ब्रोकर हैं और बाकी क्लाइंट हैं.

एएसपी ने खुलासा किया, "लड़की की उम्र और हैसियत का फायदा उठाकर कई गिरोहों ने लड़की को खरीद लिया और दोनों राज्यों में अलग-अलग जगहों पर ले गए और जबरन देह व्यापार में लगा दिया।"

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜