SALMAN THREAT: जब अंडरवर्ल्ड डॉन से भिड़े शाहरुख खान कहा-तू मत सिखा मैं कौन सी फ़िल्म करूं,तो डॉन ने बुलाया शार्प शूटर

ADVERTISEMENT

SALMAN THREAT: जब अंडरवर्ल्ड डॉन से भिड़े शाहरुख खान कहा-तू मत सिखा मैं कौन सी फ़िल्म करूं,तो डॉन न...
social share
google news

गैंग्स्टर लॉरेंस ने जब सलमान को जान से मारने की धमकी दी तो पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया. हाल ही में जब सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी भरी चिट्ठी मिली तो मामले ने और तूल पकड़ा. इस लेटर से एक बार फिर वो दौर याद आया जब अंडरवर्ल्ड और गैंग्स्टर सिनेमा से लेकर क्रिकेट जगत के सितारों के पीछे पड़े रहते थे और इन्हीं में एक नाम है बॉलीवुड की जान देश के किंग खान शाहरुख खान का. क्या आपको पता है एक वक़्त ऐसा था जब शाहरुख खान को अपनी चतुराई के दम पर गैंगस्टर्स से पीछा छुड़ाना पड़ा था.

फिल्म जर्नलिस्ट अनुपमा चोपड़ा ने अपनी किताब किंग ऑफ बॉलीवुड - शाहरुख खान एंड द सेडक्टिव वर्ल्ड ऑफ इंडियन सिनेमा में कई ऐसे किस्सों का ज़िक्र किया है, जब शाहरुख खान को गैंगस्टर की धमकियों का सामना करना पड़ा और उसी में से एक रौंगटे खड़े करनेवाला किस्सा हम आपको बताते हैं. इस पूरे वीडियो को देख आप भी जानें वो किस्सा जब शाहरुख डॉन के निशाने पर थे.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜