
Lawrence bishnoi: लॉरेंस है तो एक छटा हुआ गैंग्स्टर लेकिन सुरक्षा की डिटेलिंग जान लेंगे तो होश के साथ रौगंटे भी खड़े हो जाएंगे. 100 अफ़सर, विदेश से मांगवाए गए हाईटेक हथियार, एक दर्जन से ज़्यादा गाड़ियां जिसमें से दो बुलेटप्रुफ़ और पूरे रास्ते होती वीडियो रिकॉर्डिंग. इसके बाद तो लॉरेंस को एक ऐसी सीक्रेट जगह पर रखा गया जहां परिंदा तक पर ना मार पाए. सोचिए अगर इसकी आधी सुरक्षा भी सिद्दधू मूसेवाला को मिल गई होती तो आज वो ज़िंदा होते.
इतना सब होने के बाद मन में एक सावल आता है आख़िर एक 30 साल का लड़का एक आम इंसान से इतना ख़ूखांर गैंग्स्टर कैसे बना. दरअसल उसकी क्राइम कुंडली 12 साल पुरानी है. चलिए आज आपको लॉरेंस के कुछ अनसुने राज़ से वाकिफ़ करवाते हैं. पंजाब में जन्मे गैंग्स्टर ने की क्राइम कुंडली जानने के लिए देखें ये पूरा वीडियो