उद्धव ठाकरे युवा सेना के चंद्रपुर शहर प्रमुख की हत्या, गुस्साए समर्थको ने गाड़ियों में की तोड़फोड़, तीन शिवसेना कार्यकर्ता गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

Maharashtra: उद्धव बालासाहब ठाकरे युवा सेना के चंद्रपुर शहर प्रमुख की हत्या से हड़कंप मच गया, घटना के बाद गुस्साए समर्थको ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की है।

social share
google news

चंद्रपुर से विकास राजूरकर की रिपोर्ट

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक कत्ल के बाद तनाव फैल गया। यहां उद्धव बालासाहब ठाकरे शिवसेना गुट के युवा सेना शहर प्रमुख की हत्या कर दी गई। ये घटना 25-26 जनवरी की दरमियानी रात की है। जानकारी के मुताबिक देर रात शिव वजारकर को चाकुओं से गोद दिया गया। युवा सेना प्रमुख शिव की लाश शहर के अरविंदनगर इलाके में स्वप्निल काशीकर नाम के दोस्त के ऑफिस के पास मिलने से सनसनी फैल गई।

युवा सेना शहर प्रमुख की हत्या 

बताया जा रहा है कि  मृतक और तीनों आरोपियों के बीच कुछ दिनों से निजी कारणों से झगड़ा चल रहा था। बीती रात तीनों आरोपियों ने मृतक शिव को मिलने के लिए बुलाया और उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शिव समर्थकों ने इलाके में खड़ी जेसीबी और हाइवा में तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात काबू में किए।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

तीन शिवसेना कार्यकर्ता गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार चल रहे आरोपी स्वप्निल काशीकर, हिमांशु कुमरे और चैतन्य असकर को पुलिस ने रात में गिरफ्तार कर लिया गया है। रामनगर पुलिस इस हत्याकांड की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक आपस में चल रहे मामूली विवाद के चलते हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜