Video: बद्दी की कॉस्मेटिक फैक्ट्री में भीषण आग, जान बचाने के लिए छत से कूदे कर्मचारी, 30 को रेस्क्यू किया, कई लापता

ADVERTISEMENT

Fire Video: कई कर्मचारी जान बचाने के लिए छत से कूदे। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब 30 मजदूरों को बाहर निकाला है।

social share
google news

बद्दी से राजेश शर्मा की रिपोर्ट

Himachal Video: हिमाचल प्रदेश के बद्दी में शुक्रवार दोपहर एक कॉस्मेटिक और परफ्यूम बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट मे ले लिया। दर्जनों लोग आग में फंस गए। कई कर्मचारी जान बचाने के लिए छत से कूदे। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब 30 से ज्यादा मजदूरों को बाहर निकाला है। सभी मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पांच गंभीर घायलों को चंडीगढ़ पीजीआई भेजा गया है।

जान बचाने छत से कूदे कर्मचारी

आग की लपटों के बीच एक दर्जन फायर टेंडर के अलावा एनडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं। अभी तक 32 लोगों को बाहर निकाला गया है। 6 घायलों को ईएसआई  कथा, 2 को बद्दी अस्पताल, 19 को ब्रुकलिन अस्पताल तथा 5 को पीजीआई भेजा गया है। हिमाचल के बद्दी में कॉस्मेटिक और परफ्यूम बनाने वाली फैक्ट्री में करीब 130 कर्मचारी काम कर रहे थे। कई कर्मचारियों के अंदर फंसे होने की आशंका है। फैक्ट्री में आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी आ गई हैं।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜