गोल्ड स्मगलर्स के खिलाफ़ ऑपरेशन राइज़िंग सन, सबसे बड़े ऑपरेशन में 40 करोड़ का 61 किलो सोना बरामद, 19 कारें जब्त, 8 गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

Big News: DRI ने देश के कई हिस्सों में सोने के तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन राइज़िंग सन चलाया, 40 करोड़ का सोना पकड़ा गया है।

social share
google news

Delhi Big News: डीआरआई ने देश के कई हिस्सों में बीती 12 और 13 मार्च को बड़ा सोने के तस्करों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया। डीआरआई ने इस ऑपरेशन को नाम "राइजिंग सन" का नाम दिया। डीआईआई ने देश के कई बड़े सिंडिकेट को जोड़ते हुए विदेशी मूल के सोने को तस्करी करने में शामिल एक महासिंडिकेट का खुलासा किया है। जानकारी के मुताबिक इस सिंडिकेट के तार चार राज्यों में फैले हैं। 

40 करोड़ का सोना पकड़ा 

डीआरआई अफसरों ने रेड के दौरान बहुत बड़ी मात्रा में तस्करी किया गया सोना बरामद किया है। सोने का जिसका वजन लगभग 61.08 किलो है जिसकी कीमत लगभग 40 करोड़ रुपये है। ये सोना गुवाहाटी, बरपेटा, दरभंगा, गोरखपुर और अररिया में सीज किया गया है। डीआरआई के अधिकारी गुवाहाटी में रहने वाले एक आवासीय स्थल से सिंडिकेट के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया। जिसमें दो मास्टरमाइंड्स भी शामिल थे।

8 गिरफ्तार 19 कैविटी वाली कार बरामद

डीआरआई ने इनके कब्जे से 22.74 किलो सोना, 13 लाख रुपये की नकदी, वाहन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम बरामद किए। जाँच के दौरान सिंडिकेट के बाकी सदस्यों के नाम सामने आए जिसके बाद डीआरआई के अधिकारियों ने मुजफ्फरपुर में रेड की। दरभंगा के पास एक वाहन से 13.27 किलो सोना बरामद किया गया। दूसरा वाहन गोरखपुर में डीआरआई के अधिकारियों ने इंटरसेप्ट किया। इसमें करीब 11.79 किलो विदेशी मूल का सोना बरामद किया गया। 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

सोने के तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन राइज़िंग सन

पटना से डीआरआई के अधिकारियों ने अरारिया, बिहार में गुप्त कैविटी वाली नौ कारों को पहचाना और छानबीन की जिसमें सोने के बिस्किट बरामद हुए। गिरफ्तार किए गए तस्करों ने बताया किये सिंडिकेट विदेशी मूल के सोने को भारत में भारी मात्रा में लाकर गुवाहाटी में एकत्रित करता था और फिर दिल्ली, जयपुर आदि को ले जाने के लिए प्राइवेट कारों का इस्तेमाल करता था। 

गोल्ड स्मगलर्स के खिलाफ़ ऑपरेशन

इस ऑपरेशन में डीआरआई ने गुवाहाटी में आठ लोगों को, मुजफ्फरपुर में दो और गोरखपुर में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि ऑपरेशन राइजिंग सन के जरिए डीआरआई गोल्ड स्मग्लिंग के सिंडिकेट को तहस नहस कर दिया है। ये सिंडिकेट देश की आर्थिक सुरक्षा को खतरा पहुंचा रहे थे। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜