अतीक अहमद के बेटों की रिहाई पर जश्न, पुलिस के सामने पटाखे फोड़, गाड़ियों का काफिला
ADVERTISEMENT
Atiq Ahmed Son: प्रयागराज के राजरूपपुर के बाल सुधार गृह से माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे की रिहाई के बाद हटवा इलाके जमकर जश्न मनाया गया
Atiq Ahmed Son: प्रयागराज के राजरूपपुर के बाल सुधार गृह से माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे की रिहाई के बाद हटवा इलाके जमकर जश्न मनाया गया
Atiq Ahmed Son: प्रयागराज के राजरूपपुर के बाल सुधार गृह से माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे की रिहाई के बाद हटवा इलाके जमकर जश्न मनाया गया, जिसका वीडियो शोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. कोई लिख रहा शेर इस बैक. हिंदी फिल्म का गाना सुल्तान जैसे गानों पर लोगों ने इसपर रील बनाई, वीडियो पर लिखा हुआ है शेर हिंद वापस आ गया. हटवा गांव की सड़कों पर दोनों के छूटने पर पटाखे भी फोड़े गए वहीं काफिले में घोड़े भी दौड़ाते लोग नजर आ रहे है.
आपको बता दें कि कल ही माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों को प्रयागराज के राजरूपपुर के बाल सुधार गृह से रिहा किया गया है. आज़म और अबान की कस्टडी परवीन अहमद को मिली है. परवीन अतीक की बहन है. किशोर गृह से जैसे ही आजम और अबान की गाड़ी हटवा इलाके में पहुंची तो कुछ लोगों ने पटाखे फोड़कर और नारे लगाकर उनका स्वागत किया. इसी बीच किसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जहां से ये वायरल हो गया है. वीडियो पर कोई लिख रहा है- 'शेर इज बैक' तो कोई फिल्म सुल्तान के गाने पर रील बना रहा है.
बताया जा रहा है कि हातवा गांव की सड़कों पर अजहम और अबान के छूटने पर पटाखे फोड़े गए. दोनों के काफिले में कुछ लोग घोड़े दौड़ाते भी नजर आए. हातवा इलाके पहुंचते ही अजहम और अबान की कार के पीछे लंबा काफिला दिखाई पड़ा. काफिले के साथ पुलिस की जीप भी थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
माफिया के बेटों की रिहाई के बाद यह काफिला बिल्कुल वैसे ही निकला जैसे कभी अतीक का निकलता था. काफिले में दो पहिया वाहन भी भारी संख्या में नजर आए. वीडियो को देखने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. फिलहाल, इसपर पुलिस ने कोई बयान नहीं दिया है.
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से बाल सुधार गृह में थे दोनों
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि 24 फरवरी को हुए उमेश पाल और उनके सरकारी गनर शूटआउट केस में अतीक अहमद की पूरी फैमिली को नामजद कर दिया गया था. इसके बाद से अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार हो गई थी. वहीं, अतीक के दोनों नाबालिग बेटों अहजम और अबान को धूमनगंज पुलिस ने बाल कल्याण समिति के आदेश पर बाल सुधार गृह राजरूपपुर में दाखिल कर दिया था. तभी से दोनों लड़के बाल सुधार गृह में ही रह रहे थे.
उनकी कस्टडी को लेकर अतीक की बहन ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद ही अतीक के दोनों बेटों की रिहाई हुई है. चाइल्ड वेलफेयर कमेटी यानी CWC ने दोनों बेटों की रिहाई का आदेश जारी किया और उन्हें बुआ परवीन को सौंप दिया गया. अतीक का चौथा बेटा अहजम 5 अक्टूबर को 18 साल की उम्र पूरी कर बालिग हुआ है.
अतीक अहमद के बेटों की रिहाई के वक्त बाल संरक्षण गृह में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस दौरान असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर वरुण कुमार और धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश मौर्य भी मौजूद थे. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में बुआ परवीन को दोनों बच्चों की कस्टडी सौंपी.
ADVERTISEMENT