स्कॉर्पियो सवार युवकों ने मां के सामने बेटी से किया गैंगरेप, मारा पीटा बेहोशी की हालत में फेंक दिया
Patna: दोनों युवकों ने बातचीत करने के लिए महिला व बेटी को कार में बैठा लिया। कुछ ही देर बाद दोनो युवक लड़की से छेड़छाड़ करने लगे। इतना ही नहीं मां बेटी से मारपीट करने के बाद आरोपियों ने 15 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप किया।
ADVERTISEMENT
Bihar: बिहार के पटना में मां के सामने 15 साल की बेटी के साथ बलात्कार किया गया। मां ने बलात्कार का विरोध किया तो मां की बेरहमी से पिटाई की गई। रेप के बाद मां बेटी को बेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेंक दिया गया। गैंगरेप के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद मां बेटी को बेसुध देखकर राहगीर लोगों ने पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को असपताल में भर्ती कराया है।
मां के सामने 15 साल की बेटी के साथ गैंगरेप
ये घटना बिहार में पटना के नौबतपुर इलाके की है। दरअसल पुलिस को राहगीर ने खबर दी थी कि दो युवतियां शेखपुरा बांध के पास अचेत हालत में पड़ी हैं। पुलिस ने दोनों को एम्स में भर्ती करा दिया। दोनों की हालत सुधरने के बाद पुलिस टीम ने युवती की मां के बयान दर्ज किए तो पता चला कि दो युवकों ने बेटी को नौकरी देने के डुमरी रेलवे स्टेशन के पास बुलाया था। दोनों युवक एक स्कॉर्पियो मे सवार थे।
नौकरी का झांसा देकर बुलाया
आरोपी दोनों युवकों ने बातचीत करने के लिए महिला व बेटी को कार में बैठा लिया। कुछ ही देर बाद दोनो लड़की से छेड़छाड़ करने लगे। इतना ही नहीं मां बेटी से मारपीट करने के बाद आरोपियों ने 15 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप किया। पुलिस अफसरों ने महिला के बयान दर्ज कर लिए हैं। पूरे इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT