WFI Wrestlers Protest : कुश्ती संघ अध्यक्ष ने यौन शोषण मामले पर दिया ये बयान, जानें कौन है विनेश फोगाट?
Sexual harassment charges by wrestlers WFI : योन शोषण के आरोप पर कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने दिया ये बयान. जानें कौन है विनेश फोगाट (Vinesh Phogat)?
ADVERTISEMENT
हरियाणा से पवन राठी की रिपोर्ट
Sexual harassment charges by wrestlers WFI : भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष (WFI Chief) बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण जैसा गंभीर आरोप है. ये आरोप देश की जानी मानी रेसलर ने लगाया है. इनमें ओलिंपिक और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक और विनेश फोगाट भी शामिल हैं. इनके अलावा देश के कई चर्चित रेसलर विरोध जता रहे हैं. एक्शन की मांग कर रहे हैं.
हालांकि, WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बयान दिया है कि अगर एक भी आरोप सही निकले तो मुझे फांसी पर चढ़ा देना. विरोध करने वाले खिलाड़ी ओलिंपिक में मेडल नहीं ला सकते हैं. इसले इतना विरोध कर रहे हैं. उनमें गुस्सा है. अभी ये भी पता चला है कि WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह 22 जनवरी को इस्तीफा दे सकते हैं. वहीं, अब इस मामले में खेल मंत्रालय ने भी दखल दे दिया है. ऐसे में हमारे संवाददाता पवन राठी बता रहे हैं कि आरोप लगाने वालों में शामिल विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) हैं कौन. कहां की रहने वाली हैं और देश के लिए अब कितने मेडल जीते हैं.
ADVERTISEMENT
कौन है विनेश फोगाट
Who is Vinesh Phogat : विनेश फोगाट का जन्म 25 अगस्त 1994 में हरियाणा राज्य में हुआ. विनेश हरियाणा में भवानी जिले के छोटे से गांव बलाली की रहने वाली है. इनकी उम्र 26 वर्ष है. विनेश का जन्म पहलवान घराने में हुआ था. इसलिए बचपन से ही उन्हें पहलवानी करने का शौक रहा. विनेश ने अपने पिता को बचपन में ही खो दिया था. उसके बाद उनकी माता ने ही इन्हें पाला है.
पिता की मृत्यु का कारण उनके दुश्मन थे जो गांव की जमीन के मसले के चलते उनका कत्ल कर दिए थे. बाद में विनेश के चाचा महावीर सिंह फोगाट ने उनको कुश्ती मे करियर बनाने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाई. विनेश अपने चाचा महावीर सिंह फोगाट के सानिध्य में रहकर पहलवानी का प्रशिक्षण लिया था. जोकि अपने समय में एक मंझे हुए पहलवान रह चुके थे.
ADVERTISEMENT
विनेश का जन्म भले ही पहलवान घराने में हुआ था लेकिन शुरुआत में उन्हें पहलवानी में जरा भी रुचि नहीं थी. लेकिन पहलवानों के माहौल में बड़ी हुई विनेश फोगाट को तब कुश्ती मे रुचि आने लगी जब उनको पहलवानी में उपलब्धियां हासिल होने लगी. मगर ये सफर उनके लिए आसान ना था. विनेश फोगाट का विवाह 13 दिसंबर 2018 में सोमवीर राठी से हुआ है. सोमवीर राठी भी एक प्रोफेशनल रेसलर हैं.
ADVERTISEMENT
विनेश फोगाट की उपलब्धियां
विनेश ने राष्ट्रमंडल खेलों में तीन स्वर्ण (3 Gold Medal) जीता है. उन्होंने 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती के 48 किलोग्राम भारवर्ग और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में 50 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. इसके बाद इस साल भी विनेश ने राष्ट्रमंडल खेलों में 53 किलोग्राम भारवर्ग में भी स्वर्ण जीता था.
उन्होंने इस वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले 2019 नूर सुल्तान वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी कांस्य जीता था. विनेश दो बार की एशियन गेम्स पदक विजेता भी रह चुकी हैं. उन्होंने 2018 जकार्ता एशियन गेम्स में स्वर्ण और 2014 इंचियोन एशियन गेम्स में कांस्य जीता था.
इसके अलावा एशियन चैंपियनशिप में विनेश सात पदक जीत चुकी हैं. इनमें एक स्वर्ण (2021), तीन रजत (2015, 2017, 2018) और चार कांस्य (2013, 2016, 2019, 2020) जीता है. वह 2013 जोहान्सबर्ग यूथ रेसलिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीत चुकी हैं.
ADVERTISEMENT