24 घंटे में दो दुश्मनों का शिकार, दो देशों में इजरायल का ऑपरेशन Revenge, हानिया के अलावा हिजबुल्लाह के नंबर-2 का काम तमाम

ADVERTISEMENT

24 घंटे में दो दुश्मनों का शिकार, दो देशों में इजरायल का ऑपरेशन Revenge, हानिया के अलावा हिजबुल्लाह के नंबर-2 का काम तमाम
social share
google news

World News: इजराइल लगातार अपने दुश्मनों पर वार कर रहा है। मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात में ईरान की राजधानी तेहरान में बड़ा हमला किया गया। इस अटैक में हमास चीफ इस्माइल हानिया को मार गिराया गया। अभी इस हमले को 24 घंटे भी नहीं गुजरे थे कि लेबनान की राजधानी बेरूत में हमला किया और हिजबुल्लाह के टॉप आर्मी कमांडर फउद शुकर को मार गिराया गया। शुकर को हज मोहसिन के नाम से भी जाना जाता था।इजरायल ने अपने कब्जे वाले गोलान हाइट्स पर रॉकेट हमले के लिए फउद शुकर को ही जिम्मेदार ठहराया था।

24 घंटे, दो दुश्मन, दो देश

इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि, 'हमारे लड़ाकू विमानों ने बेरूत में आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के सबसे वरिष्ठ सैन्य कमांडर और इसकी रणनीतिक इकाई के प्रमुख फउद शुकर को मार गिराया। आपको बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर बड़ा हमला किया था। ये हमला किए जाने के बाद इजरायल लगातार अपने दुश्मनों को टारगेट कर रहा है और गाजा पट्टी को कब्रिस्तान में तब्दील कर दिया है। 

हिजबुल्लाह के नंबर-2 का भी किया काम तमाम

हमास के हमले में इजरायल के 1200 लोग मारे गए थे। हमास ने 250 नागरिकों को बंधक भी बना लिया था। दावा है कि अब भी 150 बंधक हमास के कब्जे में है। हमास दावा करता है कि इजरायली हमलों में अब तक 39 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है। इजरायल का कहना है कि उसने इस ऑपरेशन में हमास और उसके सहयोगियों के 14 हजार से ज्यादा लड़ाकों को मार गिराया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜