पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की घोर लापरवाही, मां बाप को बैठा लिया, बच्चे का शव प्लेन में रखना भूल गए कर्मी
बच्चे के शव को दफनाने के लिए शुक्रवार को पीआईए की उड़ान के जरिये पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित बाल्तिस्तान क्षेत्र में उसके पैतृक गांव कात्शी ले जाया जाना था। मृतक के माता-पिता ने शुक्रवार सुबह इस्लामाबाद से स्कर्दू शहर के लिए पीआईए की उड़ान में टिकट बुक कराए थे और वे सुबह छह बजे शव को इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर लाए।
ADVERTISEMENT
Pakistan: पाकिस्तानी विमानन कंपनी ‘पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस’ (पीआईए) के कर्मियों ने लापरवाही बरतते हुए छह साल के एक बच्चे का शव को यहां हवाई अड्डे पर ही छोड़ दिया जिसे पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित बाल्तिस्तान में उस उड़ान के जरिए भेजा जाना था जिसमें उसके माता-पिता सफर कर रहे थे। ‘डॉन’ समाचार पत्र ने बताया कि बच्चे को ट्यूमर था और उसका रावलपिंडी के एक अस्पताल में उपचार किया जा रहा था, लेकिन बृहस्पतिवार को उसने दम तोड़ दिया था।
एयरलाइन कंपनी की बड़ी लापरवाही
समाचार पत्र ने बताया कि बच्चे के शव को दफनाने के लिए शुक्रवार को पीआईए की उड़ान के जरिये पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित बाल्तिस्तान क्षेत्र में उसके पैतृक गांव कात्शी ले जाया जाना था। मृतक के माता-पिता ने शुक्रवार सुबह इस्लामाबाद से स्कर्दू शहर के लिए पीआईए की उड़ान में टिकट बुक कराए थे और वे सुबह छह बजे शव को इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर लाए। समाचार पत्र के अनुसार, उन्होंने शव को उड़ान के जरिये ले जाने की प्रक्रिया पूरी की लेकिन जब वे स्कर्दू पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि शव गलती से इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर ही रह गया है।
एयरपोर्ट पर शव को छोड़ PIA का विमान रवाना
यह सुनकर माता-पिता सदमे में हवाई अड्डे पर बेहोश हो गए और शव का इंतजार कर रहे उनके संबंधी हवाई अड्डे के लाउंज में एकत्र हो गए। उन्होंने पीएआई प्रबंधन की लापरवाही के खिलाफ तीन घंटे प्रदर्शन किया। मृतक के माता-पिता और रिश्तेदारों ने पीआईए प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए और आरोप लगाया कि गरीब परिवार ने पीआईए की उड़ान के जरिये शव लाने के लिए भुगतान किया था, लेकिन उसने घोर लापरवाही की।
ADVERTISEMENT
रोते-रोते परिजन हुए बेहोश
उन्होंने सरकार से इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की। स्कर्दू हवाई अड्डे पर ड्यूटी पर मौजूद पीआईए, नागरिक उड्डयन प्राधिकरण एवं अन्य विभागों के अधिकारियों ने अपनी गलती स्वीकार की और माता-पिता को शनिवार को शव उन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। पीआईए अधिकारियों ने कहा कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
(PTI)
ADVERTISEMENT
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT