रात और वीकेंड पर भी कंपनी ने लिया इतना काम कि मर गई बेटी, पुणे में CA की मौत पर मां का भावुक खत रुला देगा

ADVERTISEMENT

रात और वीकेंड पर भी कंपनी ने लिया इतना काम कि मर गई बेटी, पुणे में CA की मौत पर मां का भावुक खत रुला देगा
CA अन्ना सेबेस्टियन
social share
google news

News: चार्टर्ड अकाउंटेंट अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की मृत्यु उनके अर्न्स्ट एंड यंग (EY) कंपनी में नौकरी शुरू करने के केवल चार महीने बाद हो गई। अब, अन्ना की मां अनीता ऑगस्टीन ने कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की मौत काम के अत्यधिक दबाव और मानसिक तनाव के कारण हुई है। अनीता ने इस संबंध में कंपनी के इंडिया हेड, राजीव मेमानी, को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी की मौत के पीछे के कारणों को विस्तार से बताया है। इस मामले ने कंपनी में कार्य के माहौल और कर्मचारियों पर काम के दबाव को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

काम के दबाव ने ली चार्टर्ड अकाउंटेंट अन्ना की जान

अनीता द्वारा लिखे गए पत्र में यह आरोप लगाया गया कि उनकी बेटी अन्ना को कंपनी में काम के बोझ के नीचे दबा दिया गया था। उसे अत्यधिक काम करने के लिए प्रेरित किया जाता था, जिससे वह रात में देर तक काम करती थी और पर्याप्त नींद नहीं ले पाती थी। इस अत्यधिक काम के कारण अन्ना को स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं होने लगीं। अनीता ने लिखा कि अन्ना को नींद की कमी और काम के तनाव के कारण मानसिक और शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ा, जो अंततः उसकी मृत्यु का कारण बनीं। 

अनीता ऑगस्टीन का पत्र: कंपनी पर गंभीर आरोप

अनीता ने अपने पत्र में यह भी लिखा कि 6 जुलाई को पुणे में आयोजित सीए कन्वोकेशन में शामिल होने के बाद अन्ना के सीने में अचानक दर्द हुआ। अन्ना को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने बताया कि नींद की कमी और पर्याप्त भोजन न करने के कारण उसकी सेहत बिगड़ गई थी। इसके बावजूद, कंपनी ने अन्ना के स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दिया और उसे लगातार अत्यधिक काम में लगाए रखा, जो उसकी मृत्यु का मुख्य कारण बना।

ADVERTISEMENT

स्वास्थ्य बिगड़ने पर भी काम का बोझ जारी

अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल केरल के कोच्चि की रहने वाली थीं। उन्होंने नवंबर 2023 में चार्टर्ड अकाउंटेंसी की परीक्षा पास की थी। मार्च 2024 में उन्होंने अर्न्स्ट एंड यंग (EY) में अपनी नौकरी शुरू की थी। अनीता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के अंतिम संस्कार के दौरान कंपनी का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी उपस्थित नहीं हुआ, जिससे उन्हें गहरा धक्का लगा। यह कंपनी की ओर से असंवेदनशीलता को दर्शाता है।

अन्ना के अंतिम संस्कार में कंपनी की गैरमौजूदगी

अन्ना की शिक्षा के संदर्भ में, उन्होंने सेक्रेड हार्ट कॉलेज थेवरा से वित्त और कराधान (फाइनेंस एंड टैक्सेशन) में बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com) की पढ़ाई की थी। स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद, उन्होंने सीए की तैयारी शुरू की और नवंबर 2023 में चार्टर्ड अकाउंटेंसी की परीक्षा पास की थी। उनकी मेहनत और कड़ी तैयारी का परिणाम उनकी सफलता में देखा जा सकता है, लेकिन अत्यधिक कार्यभार और तनाव ने उनकी जिंदगी को खत्म कर दिया। 

ADVERTISEMENT

अन्ना की शिक्षा और चार्टर्ड अकाउंटेंसी का सफर

इस घटना ने कार्यस्थल पर कर्मचारियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा की हैं। अनीता का आरोप है कि अन्ना की मौत के पीछे कंपनी की अत्यधिक काम की संस्कृति जिम्मेदार है, और उन्होंने न्याय की मांग की है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜