लखनऊ में राजभवन के सामने महिला ने रोड पर दिया बच्चे को जन्म, महिलाओं ने कराया प्रसव
UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राजभवन रोड के किनारे एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया.
ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राजभवन रोड के किनारे एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. दरअसल, गर्भवती महिला रिक्शे से अस्पताल जा रही थी, तभी अचानक उसे तेज प्रसव पीड़ा होने लगी. इसके बाद सड़क के किनारे रोड से गुजर रही महिलाओं ने प्रसव कराया. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक रूपा नाम की महिला आठ महीने की गर्भवती थी. वह अपने पति के साथ रिक्शे से अस्पताल जा रही थी. इस दौरान रास्ते में उसे तेज प्रसव पीड़ा होने लगी. इसके बाद मजबूरी में रिक्शा रोकना पड़ा. राजभवन गेट के सामने सड़क से कुछ महिलाएं गुजर रही थीं. उन्होंने तुरंत साड़ी से खुद को ढका और दर्द से कराह रही गर्भवती महिला की मदद की.
महिलाओं ने राजभवन के गेट के सामने सड़क के किनारे बच्चे को जन्म दिया. इस दौरान नवजात शिशु की मौत हो गयी. जिस जगह ये पूरा मामला है, वहां से कुछ ही दूरी पर डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रिजेश पाठक का घर भी है.
ADVERTISEMENT
मामले का वीडियो सामने आने पर प्रशासन ने संज्ञान लिया
वहीं, महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया. सरकारी अस्पताल की सीएमएस निवेदिता के मुताबिक, बच्चे की मौत हो गई. वह प्री-मैच्योर था. वहीं, मरीज का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सपा नेता शिवपाल यादव ने सरकार पर निशाना साधा
इस मामले को लेकर सपा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'लाख विज्ञापनों और दावों के बावजूद प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटीलेटर पर है. जब रिक्शा से अस्पताल जा रही एक गर्भवती महिला को एम्बुलेंस न मिलने के कारण राजभवन के पास सड़क पर ही प्रसव कराना पड़ा, तो यह पूरी व्यवस्था के लिए शर्मनाक है और राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत भी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT