पत्नी ने छोटे बेटे के साथ मिलकर की पति की हत्या, बड़े बेटे को फंसाकर भेज दिया था जेल
Mp Murder Case: मध्य प्रदेश के विदिशा में बुजुर्ग की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसकी पत्नी और छोटे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
Mp Murder Case: मध्य प्रदेश के विदिशा में बुजुर्ग की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसकी पत्नी और छोटे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली. पुलिस ने बताया कि जमीन विवाद के चलते टीकाराम की कुल्हाड़ी से वार कर नृशंस हत्या कर दी गई.
मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनके परिवार में जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इसी विवाद को खत्म करने के लिए उसने अपने छोटे बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी.
पति की हत्या के बाद महिला ने बड़े बेटे को फंसाया
महिला ने बताया कि हत्या के लिए उसने अपने पति का हाथ पकड़ा और बेटे ने पिता की गर्दन पर कुल्हाड़ी से कई वार किए. इसके बाद बड़े बेटे कमल सिंह पर हत्या का आरोप लगाकर उसे जेल भेज दिया गया. बता दें, जिले के रुसिया गांव में 8 जुलाई को संपत्ति विवाद में 65 वर्षीय टीकाराम साहू की हत्या कर दी गई थी.
ADVERTISEMENT
मंगलवार को पुलिस ने खुलासा किया कि टीकाराम की हत्या उसकी पत्नी रामप्यारी बाई और छोटे बेटे ताराचंद ने की थी। पुलिस ने बताया कि जब इस मामले की बारीकी से जांच की गई तो हकीकत सामने आ गई. जब साक्ष्यों की गहराई से जांच की गई तो पता चला कि दाल में कुछ काला है. इसके बाद मृतक की पत्नी और उसके छोटे बेटे को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई. तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.
पुलिस ने महिला और उसके छोटे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर बड़े बेटे कमल सिंह पर हत्या का आरोप लगाया गया है. अब जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अपनी बेगुनाही साबित कर जल्द ही जेल से बाहर निकाला जाएगा। वहीं, मृतक की हत्या के मामले में उसकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT