दिव्या पाहुजा की क्यों हुई हत्या? पुलिस की पूछताछ में सामने आई एक्सटॉरशन और ब्लैकमेलिंग की स्टोरी

ADVERTISEMENT

दिव्या पाहुजा की क्यों हुई हत्या? पुलिस की पूछताछ में सामने आई एक्सटॉरशन और ब्लैकमेलिंग की स्टोरी
Crime Tak
social share
google news

Gurugram Model Divya Pahuja Murder : गुरुग्राम के एक होटल में 27 साल की मॉडल की हत्या कर दी गई. मरने वाली मॉडल की पहचान दिव्या पाहुजा के रूप में हुई है. 27 साल की दिव्या पाहुजा अपने एक कारोबारी दोस्त के साथ घूमने गई थी. मॉडल की हत्या के बाद उसकी लाश को आरोपी बीएमडब्ल्यू (BMW Car) में लेकर भाग गए. मॉडलिंग करने वाली लड़की की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. दिव्या पाहुजा मर्डर केस में तीन आरोपियों को अरेस्ट भी कर लिया गया है. 

आरोपी अभिजीत ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि होटल सिटी प्वाइंट आरोपी का है और उसने इसे लीज पर दे रखा है. दिव्या पाहुजा के पास आरोपी अभिजीत सिंह की कुछ अश्लील तस्वीरें थीं, जिसके कारण दिव्या पाहुजा आरोपी अभिजीत को ब्लैकमेल कर उगाही करती थी.

 वह अक्सर अभिजीत सिंह से खर्च के लिए पैसे लेती थी और अब बड़ी रकम वसूलना चाहती थी. दिनांक 02.01.2024 को आरोपी अभिजीत सिंह दिव्या पाहुजा के साथ होटल सिटी पॉइंट आया था और उसके फोन से उसकी अश्लील तस्वीरें डिलीट करना चाहता था। लेकिन दिव्या पाहुजा ने फोन का पासवर्ड नहीं बताया. जिसके चलते आरोपी अभिजीत ने दिव्या पाहुजा की गोली मारकर हत्या कर दी. और होटल में सफाई और रिसेप्शन का काम करने वाले हेमराज और ओम प्रकाश के साथ मिलकर शव को आरोपी अभिजीत की बीएमडब्ल्यू कार में रखवा दिया. इसके बाद आरोपी अभिजीत ने अपने दो अन्य साथियों को बुलाया और शव को ठिकाने लगाने के लिए उन्हें अपनी कार दी.

कौन थी मॉडल दिव्या पाहुजा

Who is Model Divya Pahuja : बताया जा रहा है कि मॉडल दिव्या पाहुजा गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली थीं. आरोप है कि होटल मालिक अभिजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिव्या की हत्या की है. इसके बाद उसने शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने साथियों को 10 लाख रुपये दिये. इसके बाद हत्यारे अभिजीत के दो साथियों ने मृतक के शव को अभिजीत की नीले रंग की बीएमडब्ल्यू DD03K240 कार की डिक्की में डाल दिया और मौके से भाग गए. होटल के कमरे से लाश को कैसे बाहर ले आया गया. आप नीचे देखिए सीसीटीवी फुटेज.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜