Shraddha Murder case: श्रद्धा की हत्या के आरोपी आफताब ने जेल में क्यों मांगी पेन, पेंसिल और नोट बुक, जानिए क्या करना चाहता है आफताब
Shraddha Murder: आफताब के वकील एमएस खान द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि आफताब को अपने एजुकेशन सर्टिफिकेट के लिए पढ़ाई करने के लिए संबधित किताबें दी जाएं ताकि आफताब अपनी पढ़ाई पूरी कर सके।
ADVERTISEMENT
Shraddha Murder case: श्रद्धा हत्याकांड मामले में तिहाड़ जेल में बंद आफताब ने साकेत कोर्ट में एप्लिकेशन दायर करके अदालत से अपना एजुकेशन सर्टिफिकेट दिलाने की मांग की है। साथ ही आफताब ने कोर्ट से गुहार लगाई है की उसे पेंसिल, ब्लेंक नोटबुक हायर स्टडी के लिए मुहाया कराई जाए।आफताब के वकील एमएस खान द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि आफताब को अपने एजुकेशन सर्टिफिकेट के लिए पढ़ाई करने के लिए संबधित किताबें दी जाएं ताकि आफताब अपनी पढ़ाई पूरी कर सके।
साथ ही दिल्ली पुलिस द्वारा दायर चार्जशीट की एक सॉफ्ट कॉपी भी आफताब को दी गयी है। याचिका में आफताब के वकील ने कहा है की आफताब को दी गयी चार्जशीट प्रॉपर मैनर में हो, साथ ही पेन पेंसिल, नोट बुक आफताब को दी जाए ताकि वो नोट्स बना सके।
गौरतलब है कि 28 वर्षीय पूनावाला ने 18 मई, 2022 को श्रद्धा वालकर की कथित रूप से गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को टुकड़े-टुकड़े कर उसे ठिकाने लगाने से पहले करीब तीन सप्ताह तक घर में फ्रीज में रखा था। बाद में कई दिनों में उसने शव के टुकड़ों को शहर के अलग-अलग हिस्सों में ठिकाने लगा दिया था।
ADVERTISEMENT
आरोपपत्र के मुताबिक, पूनावाला के बयान के अनुसार, दोनों में पहली बार यौन संबंध 17 मई, 2019 को बने। हालांकि, वालकर के परिवार ने एक प्रेगनेंसी टेस्ट किट देख लिया और उनके संबंधों पर आपत्ति की, जिसके बाद पूनावाला अक्टूबर 2019 में वालकर को मुंबई में किराए के मकान में ले आया। आरोपपत्र के अनुसार, वालकर को जब पता चला कि पूनावाला ऐप पर अन्य महिलाओं से भी बातें कर रहा है तो, दोनों के संबंधों में खटास आ गयी।
ADVERTISEMENT