Exclusive: Aryan Khan Drug Case मेें गवाह का बड़ा खुलासा! NCB ने सादे कागज पर करवाया था साइन

ADVERTISEMENT

Exclusive: Aryan Khan Drug Case मेें गवाह का बड़ा खुलासा! NCB ने सादे कागज पर करवाया था साइन
social share
google news

Aryan Khan Drug Case: शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में फंसे हुए हैं. आर्यन की न्यायिक हिरासत बढ़ने के बाद वह ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं. उनके वकील उन्हें जमानत दिलाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच आर्यन खान के केस में एक नया ट्विस्ट आया है.

अगर आपको याद हो तो, आर्यन की गिरफ्तारी के दिन एक अनजान शख्स ने उनके साथ सेल्फी खींची थी, जो खूब वायरल हुई. इस शख्स की पहचान किरण गोसावी(KP Gosavi) के रूप में हुई थी और पहचान के बाद वो फरार हो गया था. उसी किरण गोसावी के बॉडीगार्ड (KP Gosavi's bodyguard)ने एक अहम खुलासा किया है.

प्रभाकर के मुताबिक, उससे पंचनामा पेपर बताकर खाली कागज पर जबरन साइन करवाया गया था. उसे इस गिरफ्तारी के बारे में नहीं पता था. प्रभाकर ने एक हलफनामा तैयार किया था जिसमें उसने दावा किया कि वो इस क्रूज रेड के बाद हुए ड्रामे का गवाह है.

ADVERTISEMENT

इस ड्रग्स में पंच प्रभाकर का दावा है कि वो किरण गोसावी के पास बॉडीगार्ड के रूप में काम करता था. एक नोटरीकृत हलफनामे में प्रभाकर ने यह दावा किया है कि वो क्रूज रेड की रात गोसावी के साथ था. प्रभाकर ने यह भी दावा किया है कि उसने गोसावी को सैम नाम के शख्स से एनसीबी के दफ्तर के पास मिलते देखा था. प्रभाकर का कहना है कि जब से गोसावी रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया है, उन्हें समीर वानखेड़े से अपनी जान का खतरा है.

समीर वानखेड़े(Sameer Wankhede) ने प्रभाकर सैल की बातों का जवाब भी देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हम सैल के दावों का करारा जवाब देंगे. वानखेड़े ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा- यह दुखद और खेदजनक है.

ADVERTISEMENT

प्रभाकर के इन इल्जामों के बाद कई बड़े सवाल खड़े हो गए हैं.
1. एनसीबी का कहना है कि गोसावी एक स्वतंत्र पंच है. तो स्वतंत्र पंच को रेड और गिरफ्तारी में जाने को कैसे मिला?
2. गोसावी के फोन पर आर्यन खान की बात किससे हुई थी? दोनों के बीच क्या बातचीत हुई?
3. सैम कौन है?

ADVERTISEMENT

Aryan Khan: आर्यन को क्यों नहीं मिली बेल?, जज ने कही ये बड़ी बात, बोले.....Aryan khan Drug Case: NCB की ये इनसाइड स्टोरी आप नहीं जानते होंगे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜