Wanted IPS Manilal जिसे नहीं खोज पाई UP पुलिस, 2020 से फरार, कोर्ट में सरेंडर, जानें

ADVERTISEMENT

Wanted IPS Manilal जिसे नहीं खोज पाई UP पुलिस, 2020 से फरार, कोर्ट में सरेंडर, जानें
social share
google news

IPS Manilal Patidar Surrender: उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) के फरार आईपीएस मणिलाल पाटीदार (IPS Manilal Patidar) ने शनिवार को सरेंडर कर दिया. महोबा के पूर्व एसपी ने प्रिवेंशन ऑफ़ करप्शन एक्ट (Prevention of Corruption Act) लखनऊ की एडीजे कोर्ट में सरेंडर कर दिया. IPS  मणिलाल  ने सरेंडर करने के बाद कहा की उन्हें झूटे मामले में फसाया जा रहा है.

योगी सरकार पर कई सवाल खड़े हो रहे थे IPS  मणिलाल पाटीदार को लेकर. वहीं इस मामले में यूपी पुलिस को भी सवालों के घेरे में लिया जा रहा था. शनिवार को पूर्व एसपी के सरेंडर के साथ ही 2 साल पुराने मामले पर एक बार फिर बहस तेज हो गई है.

इस मामले में फसें थे IPS

पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत के मामला में फरार चल रहे थे. यूपी कैडर के 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी, पाटीदार तब महोबा के एसपी थे, जब 8 सितंबर, 2020 को स्टोन क्रेशर डीलर इंद्रकांत त्रिपाठी द्वारा एक वायरल वीडियो अपलोड किया गया था, इस वीडियो में त्रिपाठी ने अपनी जान का खतर बताया था. उन्होंने कहा था की एसपी उनसे रिश्वत लि है और अब उनके जान के पिछे पड़े हैं.

ADVERTISEMENT

कुछ घंटों बाद त्रिपाठी के गले में गोली मार दी गई, जब वह घर लौट रहे थे. बाद में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां 13 सितंबर को उनकी मौत हो गई.

बाद में, आईजी (वाराणसी रेंज) विजय सिंह मीणा और डीआईजी (विशेष पूछताछ) शलभ माथुर और एसपी (मानवाधिकार) अशोक त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया. 14 सितंबर को क्रशर डीलर त्रिपाठी के हत्या मामले में यूपी सरकार के निर्देश पर पाटीदार समेत पांच लोगों के खिलाफ पहले हत्या की FIR दर्ज हुई. शासन ने पाटीदार को निलंबित कर दिया था और तब से वह फरार चल रहे थे

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜