Viral video: सड़क पर महिला को थप्पड़ मारती दिखी पुलिस, कांग्रेस नेता ने उठाए दिल्ली पुलिस पर सवाल
Viral video: सड़क पर महिला को थप्पड़ मारती दिखी पुलिस, कांग्रेस नेता ने उठाए दिल्ली पुलिस पर सवाल
ADVERTISEMENT
Kanjhawala Girl Accident: दिल्ली के कंझावला कांड ने एक बार फिर राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच की जा रही है. इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी एक महिला को थप्पड़ मार रहा है.
#DelhiPolice का एक कथित वीडियो वायरल है जिसमें पुलिसकर्मी एक महिला को सड़क पर थप्पड़ मार रहा है
— Privesh Pandey (@priveshpandey) January 4, 2023
मामला दिल्ली के महिंद्रा पार्क इलाके का बताया जा रहा है
@CPDelhi वीडियो की तहकीकात कर ऐसे पुलिस वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें
@SwatiJaiHind @ArvindKejriwal @DelhiPolice pic.twitter.com/eOX8atk6bW
कांग्रेस नेता का दावा है कि ये दिल्ली पुलिस है. अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा ने ये सीसीटीवी फुटेज शेयर किया है. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि थप्पड़ मारने वाला अधिकारी दिल्ली पुलिस का है.
7 सेकंड की क्लिप में देखा जा सकता है कि पुलिस कथित तौर पर एक व्यक्ति को हिरासत में ले जा रही है. इसी दौरान एक महिला उसके पीछे चल रही होती है. तभी एक पुलिसकर्मी उस महिला का हाथ पकड़कर उसे दो बार थप्पड़ मारता है.
ADVERTISEMENT
वीडियो के साथ नेट्टा डिसूजा लिखती है कि दिल्ली पुलिस यह हमारी सामूहिक अंतरात्मा के मुंह पर करारा तमाचा है. एक पुरुष सिपाही को महिला को थप्पड़ मारने का अधिकार कौन देता है? क्या इस वीडियो के बाद दिल्ली पुलिस कार्रवाई करेगी? अगर इस तरह के अपराध होते रहते हैं तो कंझावला मामले में निष्पक्ष जांच के लिए दिल्ली पुलिस पर भरोसा कैसे किया जा सकता है?
ADVERTISEMENT