विजय मिश्रा की शाइस्ता और जैनब से लगातार हो रही थीं मुलाकातें, अतीक की बेनामी प्रॉपर्टी का सौदा

ADVERTISEMENT

विजय मिश्रा की शाइस्ता और जैनब से लगातार हो रही थीं मुलाकातें, अतीक की बेनामी प्रॉपर्टी का सौदा
crimetak
social share
google news

Crime News: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में वकील विजय मिश्रा की गिरफ्तारी से जुड़े मामले में नया खुलासा हुआ है. पता चला है कि आरोपी विजय मिश्रा उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों के सौदे में शामिल था.

अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के कहने पर विजय मिश्रा ने कुछ बेनामी संपत्ति बेचकर पैसे भेजे थे. इसके साथ ही आरोपी वकील अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति का सौदा करने के लिए पिछले दो दिनों से राजधानी लखनऊ में रुके थे.

पुलिस सूत्रों की मानें तो बेनामी संपत्ति का सौदा प्रयागराज के ही एक सफेदपोश नेता के जरिए होना था। पूछताछ के दौरान पुलिस को विजय मिश्रा से कई अहम जानकारियां मिलीं. अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद वकील विजय मिश्रा फरार शाइस्ता (अतीक की पत्नी) और जैनब (अशरफ की पत्नी) से लगातार संपर्क में थे. वह दोनों महिलाओं से मिल भी रहा था.

ADVERTISEMENT

शूटर को उमेश का लोकेशन दिया गया था

उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है. विजय मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने शूटर को उमेश की लोकेशन दी थी और जेल में बंद अतीक के भाई अशरफ से लगातार संपर्क में थे।

सूत्रों के मुताबिक विजय मिश्रा लखनऊ के हयात होटल में एक महिला के साथ रुके थे. महिला अतीक परिवार से जुड़ी बताई जा रही है, जिसकी पहचान की जा रही है। इसके अलावा जिस अस्पताल में अतीक और अशरफ को गोली मारी गई, उसके पास विजय मिश्रा भी अतीक और अशरफ के साथ मौजूद थे. अतीक के नाम पर अतिरिक्त रंगदारी मांगने के आरोप में विजय मिश्रा के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है.

ADVERTISEMENT

24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी

आपको बता दें कि 24 फरवरी को बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. जब उमेश पाल कार से निकलकर अपने घर की ओर भागे तो बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया और बम भी फेंके.

ADVERTISEMENT

उमेश पाल और दो गनर मारे गये

इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए उमेश पाल और उनके दो गनर को इलाज के लिए तुरंत रानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई. उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का नाम सामने आया था. अतीक अहमद और अशरफ अहमद पर उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का आरोप था.

कई आरोपियों की हत्या कर दी गई

उमेश पाल की हत्या के बाद उनकी पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद, अतीक की पत्नी शाइस्ता, बेटे असद के साथ ही शूटर अरमान, गुलाम, गुड्डु मुस्लिम और साबिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इनमें से अतीक और अशरफ समेत छह आरोपी मारे जा चुके हैं. शाइस्ता, गुड्डु मुस्लिम और जैनब समेत अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

(इनपुट:-अरविंद कुमार ओझा)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜