Video: लेडी पुलिस अफसर ने काटा छात्र का चालान, स्कूल फीस से भरा फाइन, रोया छात्र तो सब इंस्पेक्टर ने सीने से लगा लिया
बागलकोट में पुलिस ने छात्र का चालान काट दिया, छात्र को स्कूल फीस से फाइन भरना पड़ा, लेडी पुलिस अफसर के सामने लड़का रोने लगा तो महिला SI ने गले लगाकर फीस के पैसे वापस कर दिए।
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
महिला इंस्पेक्टर की दरियादिली
कर्नाटक के बागलकोट का मामला
स्कूल फीस से भरना पड़ा फाइन
Bagalkot Video: कर्नाटक के बागलकोट से बेहद इमोशनल वीडियो सामने आया है। यहां एक महिला सब इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल एक बाइक पर तीन छात्र बैठ कर कहीं जा रहे थे। सब इंस्पेक्टर ने ट्रैफिक नियम तोड़ने पर बाइक को रोक लिया। आनन फानन में चालक का चालान काट दिया गया।
स्कूल फीस से भरना पड़ा फाइन
अब बारी थी कि जुर्माना अदा करने की। युवक महिला सब इंस्पेक्टर से कहने लगे कि उन्हें जानें दें क्योंकि उनके पास चालान भरने के पैसे नहीं हैं। बाइक सवार ने छात्र से पैसे लिए और जुर्माना अदा कर दिया। इसी दौरान लेडी अफसर को पता चला कि जुर्माने का पैसा छात्र की कॉलेज फीस है, तो सब इंस्पेक्टर ने युवक को गले लगाया और पैसे वापस कर दिए।
महिला SI ने गले लगाकर लौटाए पैसे
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही लेडी अफसर ने युवक को गले से लगाया उसकी आंखों में आंसू आ गए। कर्नाटक के बागलकोट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स महिला सब इंस्पेक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि लेडी अफसर ने काफी मानवीय काम किया है।
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT