लड़कियों ऐसे बूढ़ों से सावधान! ये वैसे छेड़ सकते हैं कि आपको पता भी न चले, हर लड़की को देखना चाहिये ये वीडियो
ये उम्रदराज शख्स दुकान पर खड़ी अनजान लड़की के बगल में ग्राहक बन कर खड़ा रहता है। फिर थोड़ी ही देर बाद मौका देख कर लड़की के बालों को अपने हाथ से छूता है। थोड़ी देर में इसकी हिम्मत और बढ़ जाती है और फिर ये उसी लड़की के बालों को हाथ में लेकर सूंघने लगता है। इतने पर भी खरीददारी में लगी लड़की को एहसास नहीं होता कि उसके साथ क्या हो रहा है। दुकान में तीसरी आंख न होती तो इस बूढ़े की पोल कभी न खुलती।
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
उम्रदराज शोहदे की अजीबोगरीब सनक
छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पुलिस ने शुरु की आरोपी की तलाश
Uttar Pradesh: यूपी के बदायूं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो बदायूं के बिसौली इलाके का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर मौजूद इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक उम्रदराज शख्स एक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। ये वीडियो एक दुकान का है जहां तमाम ग्राहक खरीददारी में व्यस्त हैं। मगर एक बूढ़ा ग्राहक दरअसल ग्राहक के भेस में एक शोहदा है जो अपनी उम्र का फायदा उठा कर लड़कियों से छेड़ छाड़ करने निकला है। इस सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि ठीक इसके बगल में एक लड़की भी दुकान के अंदर सामान खरीदने आई है। और इस बूढ़े की नजर इसी लड़की पर है।
दुकान में खरीदारी कर रही लड़की से छेड़छाड़
लड़की दुकान के काउंटर पर खड़े सेल्समैन से बात कर रही है और बूढ़ा ठीक इसके बगल में पीछे की ओर खड़ा है। बूढ़े के इरादों से अनजान वो लड़की अपनी पसंद का सामान निकलवा रही है और इधर ये बूढ़ा धीरे धीरे अपने हाथ लड़की की गर्दन की ओर बढ़ा रहा है। ये शख्स लड़की के बालों के नजदीक तक अपना हाथ ले जाता है और तभी लड़की आगे की तरफ बढ़ जाती है। बूढ़ा अपना हाथ फौरन वापस खींच लेता है। थोड़ी देर इधर-उधर ताक-झांक करने के बाद ये शख्स सिर खुजलाने लगता है। मौका मिलते ही ये दोबारा लड़की के बालों को छूता है और फिर इसकी हिम्मत इतनी बढ़ जाती है कि सरेबाजार ग्राहकों से भरी दुकान में ये बूढ़ा बगल में खड़ी लड़की के बाल हाथों में लेकर सूंघने लगता है। बुजुर्ग समझ कर उसकी ओर किसी का ध्यान नहीं जाता।
सरेबाजार लड़की के बाल सूंघने लगा बूढ़ा
तभी अचानक युवती पलटती है और दुकान के बाहर की ओर निकलने लगती है। बूढ़ा भी उसके पीछे-पीछे हो लेता है और एक बार फिर चोरी-छिपे लड़की के बालों को अपने हाथों से छूने लगता है। चश्मा लगाए, कुर्ता पहने इस शख्स को अंदाजा भी नहीं था कि इसकी एक-एक हरकत सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो रही हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूपी की बदायूं पुलिस ने बयान जारी करते हुए लिखा है कि:
ADVERTISEMENT
संलग्न वीडियो के संबंध में अवगत कराना है कि इस संबंध में स्थानीय थाना पर कोई सूचना/शिकायत प्रा0 पत्र प्राप्त नहीं है। उक्त वीडियो से यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो किस दुकान/घटनास्थल का है। स्थानीय थाना पर सूचना प्राप्त होने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
लोगों ने दी अजीब प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया एक्स पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई लिख रहा है कि आरोपी को पकड़कर सजा दी जानी चाहिये। किसी ने लिखा है कि इस मामले में पुलिस को जांच कर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिये। एक यूजर ने लिखा कि छेड़छाड़ करने वाले वृद्ध के सिर पर बाल नहीं हैं इसीलिये उसे लड़की के बालों से जलन हो रही है। किसी ने ये भी लिखा है कि 'मेरा मानना है कि उम्र के साथ कुछ पुरुषों में विकृत स्वभाव बढ़ता जाता है। कई बूढ़ों को ऐसा करते देखा गया है।
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT