Valentine Day: 'जहां मिलेंगे बिट्टू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना'...वैलेंटाइन डे से पहले शिवसेना की चेतावनी
Shivsena valentine's day: शिवसेना ने ल़ट्ठ पूजन करते हुए लाठी को तेल पिलाया, इस दौरान भारी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता मौजूद रहें
ADVERTISEMENT
Shivsena valentine's day: वैलेंटाइन डे पर जहां प्रेमी जोड़े होटल, पार्क या रेस्टोरेंट जाने की तैयारी में लगे हैं. वहीं मध्य प्रदेश के सागर में शिवसेना ने इसका विरोध करना शुरु कर दिया है. शिवसेना ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. शिवसेना ने ल़ट्ठ पूजन करते हुए लाठी को तेल पिलाया, इस दौरान भारी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता मौजूद रहें. उन्होंने कहा कि वैलेंटाइन डे पर यदि प्रेमी जोड़े कहीं भी अश्लीलता करते पकड़े गए तो उन पर लट्ठ बजेगा.
दरअसल हर साल सागर में वैलेंटाइन डे नजदीक आते ही शिवसैनिकों द्वारा विरोध करने की तैयारिया शुरु कर दी है. रविवार को सिध्द पहलवान बब्बा मंदिर पर वैदिक मंत्र उच्चारण विधि से शिवसैनिकॆं ने पुजारी संघ अध्यक्ष से डंडों का पूजन करवाया गया. साथ ही डंडों में चमेली व सरसों को तेल पिलाकर वैलेंटाइन डे के विरोध में ‘जहां मिले बिट्टू जानू सोना तोड़ देगे कोना कोना’’ के नारे बुलंद किये. शिवसैनिकों ने दंडपूजन उपरांत 14 फरवरी वैलेंटाइन डे का विरोध करने के लिए शिवसेना के दस्ते का गठन किया गया.
शिवसेना द्वारा तैयार टीम रेस्टोरेंट, होटल पार्कों सहित प्रेमी युगल स्थलों पर निगरानी के साथ चौकस रहेंगे. शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने वैलेंटाइन डे को विकृत मानसिकता का प्रतीक बताते हुये कहा कि वैलेंटाइन डे विदेशी पर्व है. जिसकी हमारे देश में कोई आवश्यकता नहीं है. इस दिन जहां भी अश्लीलता फैलाते हुए कोई पाया जाएगा तो वे डंडे से दंडित किया जाएगा. वैलेंटाइन डे के दिन शिवसैनिक पार्क, रेस्टोरेंट तथा प्रेमी युगलों के मिलने वाले स्थानों पर निगरानी करेंगे वैलेंटाइन डे का विरोध करने की तैयारी शिवसेना ने पूरी कर ली है.
ADVERTISEMENT