Chandrayaan-3 मिशन में काउंटडाउन को आवाज देने वाली वैज्ञानिक वलारमथी की हुई इस वजह से मौत
News: चंद्रयान-3 की उल्टी गिनती में अपनी आवाज देने वाली भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की वैज्ञानिक वलारामथी का निधन हो गया है.
ADVERTISEMENT
News: चंद्रयान-3 की उल्टी गिनती में अपनी आवाज देने वाली भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की वैज्ञानिक वलारामथी का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक, वलारामथी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.
वलारामथी एकमात्र वैज्ञानिक थीं जिन्होंने श्रीहरिकोटा में चंद्रयान-3 रॉकेट लॉन्च के दौरान उलटी गिनती में अपनी आवाज दी थी. इसरो वैज्ञानिक एन वलारामथी तमिलनाडु के अरियालुर के रहने वाले थे.
उन्होंने राजधानी चेन्नई के अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके निधन पर इसरो के पूर्व वैज्ञानिकों ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि रॉकेट लॉन्च काउंटडाउन के पीछे की प्रतिष्ठित आवाज श्रीहरिकोटा के भविष्य के मिशनों में नहीं सुनी जाएगी. वलारमथी कई वर्षों से इसरो टीम का अभिन्न अंग रही हैं.
ADVERTISEMENT
इससे पहले शनिवार को इसरो के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च हुए आदित्य-L1 मिशन पर इसरो ने बड़ा अपडेट दिया था. अपनी लॉन्चिंग के एक दिन बाद रविवार को आदित्य-L1 ने अपनी कक्षा बदल ली है और अब वह दूसरी कक्षा में स्थापित हो गया है. जारी प्रक्रिया के अनुसार इसे 16 दिनों तक पृथ्वी की परिक्रमा करनी है, इसके बाद ही वह सूर्य की ओर अपने मार्ग पर बढ़ जाएगा. आदित्य एल-1 16 दिनों में पांच बार पृथ्वी की कक्षा बदलेगा. इसरो के अपडेट के मुताबिक, अब 5 सितंबर को दोबारा कक्षा में बदलाव होगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT